/sootr/media/media_files/2024/12/12/9OIgHaJQ5zuQurWbIW2G.jpg)
इंदौर में बीजेपी के वार्ड 82 के पार्षद नितिन उर्फ शानू शर्मा पर एक बार फिर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इन्हीं महिला की शिकायत पर जुलाई में द्वारिका पुरी थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था लेकिन बाद में महिला ने बयान दिया कि शानु दष्कर्मी नहीं है। वह तो सज्जन पुरूष और समाज सुधारक हैं, जो भी हुआ रजामंदी से हुआ। इस बयान के चलते शानू को अग्रिम जमानत मिल गई। अब महिला ने फिर आरोप लगाए हैं कि वह बयान शानू के धमकाने के कारण दिए थे और वह लगातार धमकियां दे रहे हैं।
महिला बोली- मारकर सूटकेस में फेंकने की धमकी
महिला ने कहा कि शानू के खिलाफ जब थाने में शिकायत कराई थी, तब उन्होंने रातों रात आकर धमकाया था कि बच्चे को किडनेप कर लेंगे, मारकर दफना देंगे। इसके बाद मैंने बयान बदल लिया था। अब इसके बाद भी लगातार धमकियां मिल रही हैं और कहा जा रहा है कि मारकर सूटकेस में फेंक देंगे। लगातार परेशान किया जा रहा है।
वह बीजेपी नेता हैं, दबाव डाल रहे हैं
महिला ने कहा कि मुझे कहा जा रहा है कि बयान बदलवाने के लिए मैंने 25 लाख रुपए और मकान लिया, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे धमकाया गया था। इंदौर में मुझे बदनाम कर दिया। कोई मुझे नौकरी नहीं दे रहा है, क्योंकि वह बीजेपी के नेता होकर राजनीतिक पद पर हैं और मैं गरीब महिला हूं। मैं थाने गई तो द्वारिका पुरी में आवेदन नहीं लिया गया, राउ भेज दिया। वहां आवेदन दिया तो कहते हैं जांच करेंगे अभी तो कोर्ट में आपका मामला चल रहा है। मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है और मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है।
यह हुआ था घटनाक्रम
महिला ने बीजेपी पार्षद (वार्ड 82) शानू उर्फ नितिन शर्मा के खिलाफ आरोप लगाए थे कि नौकरी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में उन्होंने शिकायत वापस ले ली और द सूत्र से उस दौरान बात करते हुए दबाव और लालच दोनों से इनकार किया था। इस बात से भी इनकार किया है कि इसके बदले में कोई डील हुई है। लेकिन फरियादी ने यह कहा कि शिकायत के बाद से मैं बहिष्कृत तरह हो गई हूं, मेरी लाइफ बर्बाद हो गई है। मेरी नौकरी भी चली गई है और जो मुझे जानते हैं, वह दूर हो गए हैं। शिकायत कराने के बाद मेरा जीना ही मुश्किल हो गया है। महिला ने बताया था कि केस वापस लेने के लिए दबाव आया था लेकिन मैं भागने वालों में नहीं हूं। दबाव के कारण यह वापस नहीं ले रही हूं लेकिन मेरी सामाजिक, आर्थिक सभी स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। मुझे ईश्वर पर भरोसा है मेरे साथ न्याय होगा। मैं अब बदनामी से दूर रहकर सामान्य जिंदगी जीना चाहती हूं।
महिला ने कोर्ट में शानू को सज्जन बोला
महिला ने कोर्ट में बयान दिया था और शपथपत्र देकर कहा कि यह शिकायत गुस्से में की थी, कुछ लोगों ने मुझे भड़का दिया था। शानू तो समाजसुधारक हैं और सज्जन व्यक्ति हैं। मैंने गुस्से में पुलिस को शिकायत की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किस धारा में केस दर्ज कर रहे हैं। मेरे साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है बेवजह अच्छे व्यक्ति पर दाग लग गया और यह दुष्कर्म धारा में केस दर्ज कर दिया। मेरे गुस्से का कुछ लोगों ने फायदा उठा लिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक