INDORE : दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी पार्षद (वार्ड 82) शानू उर्फ नितिन शर्मा पर आरोप लगाने वाली फरियादी महिला शनिवार को कोर्ट में पूरी तरह से पलट गई। महिला ने कोर्ट में बयान दिया और शपथपत्र देकर कहा कि यह शिकायत गुस्से में की थी, कुछ लोगों ने मुझे भड़का दिया था। शानू तो समाजसुधारक है और सज्जन व्यक्ति है। मैंने गुस्से में पुलिस को शिकायत की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किस धारा में केस दर्ज कर रहे हैं। मेरे साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है बेवजह अच्छे व्यक्ति पर दाग लग गया और यह दुष्कर्म धारा में केस दर्ज कर दिया। मेरे गुस्से का कुछ लोगों ने फायदा उठा लिया।
शानू शर्मा को मिली अग्रिम जमानत
दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी पार्षद शानू शर्मा को अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट का कहना है कि फरियादी महिला को जमानत से कोई परेशानी नहीं है, इसलिए पार्षद शानू शर्मा को अग्रिम जमानत दी है।
फरियादी बोली शानू के काम से कई विरोधी हो गए
फरियादी ने कहा कि शानू इतने काम कर रहे थे लोग उनके दुश्मन बन गए। वह निगम में जोनल अध्यक्ष भी बन गए, और लगातार निगम के काम सुधार रहे थे। निगम में भी उनके कई दुश्मन हो गए थे। वहीं कुछ लोग थे जो उनके कामों से जल रहे थे, इसी कारण से उनके खिलाफ कुछ ढूंढ रहे थे। जब मेरे गुस्से का उन्हें पता चला तो वह मुझसे मिले और भड़का दिया। इसके बाद मैंने भी बहकावे में आकर केस करा दिया
कोर्ट में यह बोली फरियादी
फरियादी महिला ने इस मामले में द सूत्र को बताया कि उन्होंने दोपहर में कोर्ट में बयान दे दिया हा और शिकायत वापस ली है। महिला ने कहा कि कोई पैसे नहीं लिए हैं। मैंने कोर्ट में बता दिया है कि मुझे कुछ लोगों ने गुस्से में भड़का दिया था और कुछ लोगों ने आकर उकसा दिया था, इसके कारण मैंने शिकायत कर दी। यह हमारा आपसी विवाद और गुस्सा था।
द सूत्र को यह बताया महिला फरियादी ने
फरियादी ने कहा कि मेरे पास कुछ लोग आए थे, मैं उन्हें नहीं जानती, उन्होंने ही उकसाया था। कहा भी था कि पैसे मिलेंगे, लेकिन मुझे पैसे का लालच नहीं था लेकिन गुस्से में थी। मैंने तो शानू शर्मा के परिवार को संदेश भी दिया कि- मैं केस अपनी मर्जी से ले रही हूं, इसके लिए मेरी कोई मांग नहीं है कोई मेरे नाम लेकर आप से पैसे मांगे तो प्लीज आप नहीं देना (महिला ने यह संदेश भी द सूत्र को दिया है)। महिला ने बताया कि शानू के भैय्या, भाभी भी मिलने आए थे, क्यों ऐसा कर रहे हैं, लेकिन किसी तरह की पैसे की कोई बात नहीं हुई।
मुझे नहीं पता था इसमे इतनी राजनीति होगी
महिला ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि इस मामले में इतनी राजनीति होगी। इस मुददे को उछालने वालों ने कभी मुझ पर होने वाले प्रभाव को समझने की कोशिश नहीं की। मेरी नौकरी चली गई, जिस किराए के मकान में रहती हूं उसका किराया चुकाने तक की स्थिति नहीं है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्वास्थय समस्या बढ़ गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक