BJP जिला अध्यक्ष : निवाड़ी से राजेश पटैरिया को सौंपी कमान

एमपी बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की आठवीं सूची जारी कर दी है। राजेश पटैरिया को निवाड़ी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के 62 में से 60 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो गई है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Indore BJP District President
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP BJP District President : मध्य प्रदेश में लंबी खींचतान के बाद बीजेपी ने एक और जिले निवाड़ी के जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। राजेश पटैरिया को निवाड़ी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पटैरिया केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के करीबी हैं और सांसद प्रतिनिधि हैं। वहीं, इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्षों पर अभी भी फैसला नहीं हो पाया है। बीजेपी ने इंदौर को छोड़कर अपने सभी संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।आपको बता दें कि बीजेपी 8 बार में 60 जिलों के अध्यक्षों के नाम जारी कर चुकी है।

सरकार और संगठन के बीच चली खींचतान

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक जीते। निवाड़ी में भाजपा के जिला अध्यक्ष पद के लिए सरकार और संगठन के बीच खींचतान चल रही थी। संगठन ने गणेशी लाल नायक के नाम पर सहमति जताई थी। लेकिन, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जरिए गणेशी लाल नायक पर आपत्ति जताई। शिशुपाल ने आरोप लगाया कि गणेशी नायक ने चुनाव में उनके खिलाफ काम किया था।

इन जिलों में अटका नाम

भाजपा अब तक पांच चरणों में 60 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। इंदौर के किसी भी जिला अध्यक्ष की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। अब इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण के नाम बाकी हैं।

नेताओं के बीच उलझा नाम

इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्षों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। इंदौर में ग्रामीण अध्यक्ष का मामला मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच उलझा हुआ है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश BJP District President district president जिला अध्यक्ष इंदौर जिला अध्यक्ष एमपी हिंदी न्यूज एमपी बीजेपी जिला अध्यक्ष