/sootr/media/media_files/2025/01/03/bf1rZjSHWgvHsZMIro5Z.jpg)
भोपाल से खबर है कि बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है। गुरुवार देर रात तक चली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी के आधार पर पैनल तैयार किया। इन पैनलों को आज दिल्ली भेजा जाएगा। संभावना है कि
5 जनवरी को इनकी घोषणा की जा सकती है
हर जिले के पैनल में एक महिला और एसटी (Scheduled Tribes) तथा एससी (Scheduled Castes) वर्ग के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जो मध्यप्रदेश में बीजेपी के चुनाव अधिकारी हैं, इन नामों की अंतिम समीक्षा करेंगे।
महिलाओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
महिलाओं को राजनैतिक भागीदारी देने की दिशा में बीजेपी एक बड़ा कदम उठा रही है। संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद अब पार्टी एमपी के 10 से अधिक जिलों में महिलाओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है। भोपाल से वंदना जाचक, इंदौर से दिव्या गुप्ता, और टीकमगढ़ से सरोज राजपूत संभावित नामों में शामिल हैं।
दिल्ली में होगा समीकरणों का विश्लेषण
आज दिल्ली में केंद्रीय संगठन की टीम इन पैनलों की समीक्षा करेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पैनल क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के अनुसार हो और महिलाओं व एसटी-एससी वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाए। समीक्षा के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
वरिष्ठ नेताओं में होड़
बीजेपी का जिलाध्यक्ष बनने के लिए पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और वर्तमान जिलाध्यक्ष भी लॉबिंग में जुटे हैं। सागर से पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह और टीकमगढ़ से पूर्व विधायक राकेश गिरि जैसे वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष बनने के लिए प्रयासरत हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक