विधानसभा में कमलनाथ के खिलाफ लड़े, अब लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ के सामने होंगे विवेक बंटी साहू

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश के 5 प्रत्याशी शामिल हैं। छिंदवाड़ा से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। वे नकुलनाथ के सामने होंगे।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
the sootr द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lok Sabha Election BJP Candidate Second List

BHOPAL. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें 5 नाम मध्यप्रदेश के हैं। मध्यप्रदेश में कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि हॉट सीट छिंदवाड़ा पर बीजेपी किसे मैदान में उतारेगी। अब कयासों पर विराम लग गया है। नकुलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू होंगे, जिन्होंने कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

 list

विधानसभा चुनाव में कमलनाथ से हारे थे विवेक बंटी साहू

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया था। कमलनाथ ने बंटी को 34 हजार 596 वोट से हराया था। कमलनाथ को 1 लाख 29 हजार 393 वोट मिले थे। वहीं विवेक बंटी साहू को 94 हजार 797 वोट मिले थे।

किसी भी कीमत पर छिंदवाड़ा सीट जीतना चाहती है बीजेपी

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक छिंदवाड़ा ही कांग्रेस के पास है। बाकी 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी का टारगेट छिंदवाड़ा सहित मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का है। बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है, ताकि वे नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा में बीजेपी का झंडा लहरा सकें।

पिछला लोकसभा चुनाव कितने वोटों से जीते थे नकुलनाथ

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने पिछला लोकसभा चुनाव 37 हजार वोट से जीते थे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नाथनशाह कवर्ती को हराया था। नकुलनाथ को 5 लाख 87 हजार 305 वोट मिले थे। वहीं नाथनशाह को 5 लाख 49 हजार 769 वोट मिले थे।

ये खबर भी पढ़िए..

एमपी में सभी 29 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस से अब तक 10 नामों का ऐलान

किसका पलड़ा होगा भारी ?

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पूरे मध्यप्रदेश की नजरें हैं। एक तरफ कांग्रेस इस सीट को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस सीट को जीतने की भरसक कोशिश करेगी। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दूसरी बार जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे या फिर विवेक बंटी साहू उलटफेर करके कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाएंगे।

बीजेपी की पूरी लिस्ट पढ़ें....

( Vivek Bunty Sahu | Nakulnath | Vivek Bunty Sahu BJP candidate from Chhindwara Lok Sabha | Vivek Bunty Sahu will fight against Nakulnath | छिंदवाड़ा लोकसभा से विवेक बंटी साहू बीजेपी प्रत्याशी | BJP second list for Lok Sabha elections released | नकुलनाथ के खिलाफ लड़ेंगे विवेक बंटी साहू | Lok Sabha elections | लोकसभा चुनाव बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी )

नकुलनाथ के खिलाफ लड़ेंगे विवेक बंटी साहू लोकसभा चुनाव बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी Vivek Bunty Sahu नकुलनाथ Vivek Bunty Sahu will fight against Nakulnath BJP second list for Lok Sabha elections released Lok Sabha elections Vivek Bunty Sahu BJP candidate from Chhindwara Lok Sabha लोकसभा चुनाव Nakulnath विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा लोकसभा से विवेक बंटी साहू बीजेपी प्रत्याशी