इंदौर में BJP किसान मोर्चा महामंत्री ने मंदिर परिसर में पेंट खोल दिखाया प्राइवेट पार्ट

इंदौर में एक बीजेपी नेता द्वारा की गई गंदी हरकत का वीडियो सामने आया है। वो भी एक मंदिर परिसर में। इसके बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। नेता का नाम कृष्णा देवड़ा है

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
BJP in Indore's Krishna Devda temple

BJP in Indore's Krishna Devda temple Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में बीजेपी नेता द्वारा की गई गंदी हरकत का वीडियो सामने आया है। वह भी मंदिर परिसर में। इसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। नेता का नाम कृष्णा देवड़ा है और वह बीजेपी के किसान मोर्चा राउ मंडल में महामंत्री पद पर है।

यह की हरकत

द सूत्र के पास आए तीन वीडियो में महामंत्री देवड़ा अपनी पेंट आधी खोलकर प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं। यह वीडियो ग्वाल भैरव मंदिर का बताया गया है। वहीं के एक अन्य वीडियो में वह दीवार पर टिककर बैठे हैं और इसमें भी पेंट की चैन खोलकर प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ दो-तीन अन्य साथी और हो जो मजाक-मस्ती कर रहे हैं। एक वीडियो बना रहा है। इस दौरान वह मोबाइल से खुद की फोटो भी खींच रहे हैं।

वीडियो आने के बाद किया निष्कासित

इस मामले में मंडल अध्यक्ष रवि महेश चौधरी ने द सूत्र को बताया कि यह जानकारी हमारे पास आई थी। हमने उन्हें निष्कासित कर दिया है। हालांकि यह भी है कि पता चला है कि कुछ महीने से उनका मानसिक इलाज चल रहा है और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

विधायक मधु वर्मा के कहने पर हुई थी नियुक्ति

देवड़ा की नियुक्ति राउ विधायक मधु वर्मा के कहने पर हुई थी। यह उनके करीबी माने जाते हैं। बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष घनशयाम पाटीदार व विधायक वर्मा के निर्देश पर यह नियुक्ति हुई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज कृष्णा देवड़ा Indore News एमपी बीजेपी एमपी हिंदी न्यूज