BJP इंदौर संगठन की बैठक में परिवहन विभाग का भ्रष्ट आरक्षक सौरभ शर्मा छाया रहा

मध्‍य प्रदेश। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में एक संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में इंदौर संभाग के सभी जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
sourabh sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। इसमे इंदौर संभाग के सभी जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान संगठन के कामों पर बात करते हुए पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी को भी श्रृद्धा के साथ याद किया गया। वहीं इस बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे और अकूत संपत्ति के मालिक परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को भी याद किया गया। 

पहले हुई बात पूर्व पीएम अटलजी की

शिवप्रकाश ने बैठक में पार्टी के कामों को याद किया और साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी वर्ष पर होने जा रहे कार्यक्रम को मंडल स्तर तक पूर्ण निष्ठा के साथ आयोजित कर सभी को अटलजी के विचारों को आत्मसात करने की सीख दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में हर गरीब का जीवन बदलने का काम हमारी सरकार कर रही हैं। 

इसके बाद चर्चा में आया सौरभ शर्मा

इसके बाद शिवप्रकाश ने कहा कि सौरभ शर्मा जैसों को अपने साथ नहीं रखना है। हमको ठेकेदार, सप्लायर, धंधेबाजों से दूर रहना चाहिए। नहीं तो बहुत जल्द इनसे जुड़ जाते हैं। यह लोग नजदीक आएंगे, उनसे दूरी बनाकर रखनी है। यह लोग इतने शातिर होते हैं कि इन्हें महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए लोगों का उपयोग करना आता है। 

गुटबाजी से दूर रहने की भी सीख

शिवप्रकाश जिलाध्यक्षों से यह भी कहा कि किसी एक के मत बनो, आपके लिए सब समान है। गुटबाजी से दूर रहकर हमें सभी की चिंता करना चाहिए। आपको बनाने में भले ही किसी ने मदद की हो लेकिन अब आपके लिए सभी बराबर है। बैठक में आजीवन सहयोग निधि को लेकर भी इंदौर संभाग के समस्त जिलाध्यक्षों से विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर एवं आजीवन सहयोग निधि के नगर प्रभारी पुष्यमित्र भार्गव, आजीवन सहयोग निधि प्रदेश प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा एवं प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सौरभ शर्मा MP News इंदौर बीजेपी की बैठक MP मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी बीजेपी संगठन महामंत्री शिवप्रकाश इंदौर बीजेपी मध्य प्रदेश समाचार