खजुराहो में भाजपा नेता ने बुजुर्ग पुजारी पर बरसाई लाठियां, भीड़ देखती रही तमाशा

मध्य प्रदेश के खजुराहो में भाजपा नेता और उसके भाई का बुजुर्ग पुजारी से बर्बरता का माला सामने आया है। इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bjp-leader-beats-elderly-priest-khajuraho
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के खजुराहो की शांत धरा पर मंगलवार (22 जुलाई) को ऐसी चीखें गूंजीं, जिनका जवाब आज तक प्रशासन खोज रहा है। भगवा वस्त्रों में लिपटा एक बुजुर्ग पुजारी (priest), जिसकी उम्र 60 वर्ष है, सरेआम लाठियों (sticks) की चोट खा रहा था और ये हमला किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि भाजपा (BJP) के एक पूर्व नगर अध्यक्ष और उसके भाई ने किया।

भाजपा नेता ने बुजुर्ग पुजारी से मारपीट की 

घटना खजुराहो के चंद्रनगर इलाके की है। यहां पुजारी महेंद्र नायक (Mahendra Nayak) को भाजपा नेता श्रीराम दुबे (Shriram Dubey) और उसके भाई दीप्पू दुबे (Dippu Dubey) ने लाठियों से बेरहमी से पीटा। ये पूरी घटना मंगलवार शाम को हुई और बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भगवा कपड़ों में पुजारी को दो लोग बेदर्दी से पीट रहे हैं और भीड़ तमाशबीन बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...MP में दलित युवक के साथ बर्बरता, मुस्लिम युवकों ने ओरल सेक्स का वीडियो बनाकर किया वायरल

भैंस टकराई, गुस्सा उतरा पुजारी पर

विवाद की जड़ महज एक भैंस से शुरू हुई। गांववालों के मुताबिक, पुजारी महेंद्र नायक ने एक भैंस को भगाया था, जो कि आरोपी दीप्पू की बाइक से टकरा गई। बाइक गिरने पर दीप्पू आगबबूला हो गया और बात बहस से हाथापाई तक पहुंच गई। फिर क्या, उसने अपने भाई श्रीराम को बुलाया और दोनों ने मिलकर पुजारी को बुरी तरह पीटा।

खजुराहो में बुजुर्ग पुजारी से हुई मारपीट मामले को एक नजर में समझें...

  • भाजपा नेता श्रीराम दुबे और उसके भाई ने बुजुर्ग पुजारी को लाठी-डंडों से पीटा।

  • पुजारी की ‘गलती’ सिर्फ भैंस को भगाना थी, जो बाइक से टकरा गई थी।

  • घटना का वीडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज की गई।

  • आरोपी भाजयुमो से जुड़ा और पूर्व नगर अध्यक्ष रह चुका है।

  • अभी तक दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस कार्रवाई जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...खंडवा में पति की बर्बरता, हैवानियत की दास्तां सुनाते रो पड़ी पत्नी, पुलिस से लगाई गुहार

बीमार शरीर पर बरसाए डंडे

इस हमले की क्रूरता को और भी दर्दनाक बनाता है पुजारी की हालत। महेंद्र नायक की कुछ ही दिन पहले हर्निया (hernia) की सर्जरी हुई थी। वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, लेकिन हमलावरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने डंडों से पीट-पीटकर पुजारी के पैर और पीठ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं।

हमले के बाद उल्टे दर्ज करवाई रिपोर्ट

हमले के बाद भी भाजपा नेता और उसके भाई का दुस्साहस कम नहीं हुआ। उन्होंने खुद ही चंद्रनगर पुलिस चौकी (Chandranagar Police Outpost) पहुंचकर उल्टे बुजुर्ग पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट (report) दर्ज करवाई।

ये खबर भी पढ़िए...BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी और पाकिस्तान में हुई बर्बरता की कहानी

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में

सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस पूरे मामले को तूल दे दिया। एसपी अगम जैन (SP Agam Jain) ने वीडियो को गंभीर मानते हुए तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल (SDOP Manmohan Singh Baghel) ने भी जांच के आदेश दिए।

फरार हैं भाजपा नेता और उसका भाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन फिलहाल दोनों फरार हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

खजुराहो थाना पुजारी पर हमला | खजुराहो न्यूज | भाजपा नेता ने मारा | MP News

MP News मध्यप्रदेश भाजपा नेता भाजपा नेता ने मारा पुजारी पर हमला खजुराहो खजुराहो थाना खजुराहो न्यूज