बीजेपी नेता नाजिया बोलीं- वक्फ बोर्ड लैंड माफिया,संशोधन नहीं खत्म करें

खंडवा में बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान ने अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को लेकर एक बयान दिया है। बयान के विरोध में मुस्लिम समाज ने ज्ञापन देकर नाजिया इलाही खान (Nazia Ilahi Khan ) पर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
BJP leader Nazia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के खंडवा में पहुंची बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान ( Nazia Ilahi Khan ) ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। नाजिया खान ने कहा, वक्फ बोर्ड एक लैंड माफिया है, उसमें संशोधन नहीं, बल्कि उसको खत्म कर देना चाहिए। नाजिया ने आगे कहा, वक्फ बोर्ड का जिक्र ना ही कुरान में है और ना ही भारतीय संविधान में है। मैं पिछले चार साल से बोल रही हूं कि वक्फ बोर्ड एक कंप्लीट लैंड माफिया है। वहीं नाजिया के इस बयान का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया है।

मुस्लिम समाज जताया विरोध

मुसलमान समाज के सदस्यों ने नाजिया खान के बयान को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें नाजिया इलाही खान दिल्ली द्वारा मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले बयान पर उनके खिलाफ FIR करने की मांग की गई है। ज्ञापन में नाजिया द्वारा हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

क्या कहा था नाजिया खान ने 

बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान एक कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंची थी। जिसमें उन्होंने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर की दरगाह को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था अल कुरान की आयतों के बाबा की मज़ार परस्ती गुनाह है। जो कोई मजार परस्ती करेंगा उसे जानत में नहीं जाने दिया जाएगा। तो ऐसे भी हथोड़ा मार देना चाहिए। अभी जो याचिका दाखिल की गई है जांच में सब सामने आ जाएगा।

क्या कहा था नाजिया खान ने 

बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान एक कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंची थी। जिसमें उन्होंने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर की दरगाह को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था अल कुरान की आयतों के बाबा की मज़ार परस्ती गुनाह है। जो कोई मजार परस्ती करेंगा उसे जानत में नहीं जाने दिया जाएगा। तो ऐसे भी हथोड़ा मार देना चाहिए। अभी जो याचिका दाखिल की गई है जांच में सब सामने आ जाएगा।

ये भी बोलीं नाजिया

नाजिया खान ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, सनातन बोर्ड का कल भी मैं समर्थन कर रही थी और आज भी मेरा पूरा समर्थन है। जैसे चर्च पादरी चला रहे हैं, गुरुद्वारा सिख चला रहे हैं, मजार, मदरसे, मस्जिद, इमामबाड़े, दरगाह मुसलमान चला रहे हैं। इसी तरह सनातन बोर्ड का गठन हो, जो देश के मंदिरों और धार्मिक स्थल का ध्यान दे।

खबर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

नाजिया इलाही खान ने क्या विवादित बयान दिया है ?
नाजिया इलाही खान ने अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और वक्फ बोर्ड पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड को 'लैंड माफिया' बताया और उसे खत्म करने की मांग की।
इस बयान पर मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया क्या रही है ?
मुस्लिम समाज ने नाजिया इलाही खान के बयान का विरोध किया है और एसपी के नाम ज्ञापन देकर नाजिया खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है कि नाजिया ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज का अपमान किया है।
नाजिया खान ने अपने बयान में क्या कहा था?
नाजिया खान ने कहा कि अल कुरान की आयतों के तहत मज़ार परस्ती गुनाह है और जो इसे करेगा, उसे जन्नत में नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड का कोई उल्लेख कुरान या भारतीय संविधान में नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान नाजिया इलाही खान बीजेपी खंडवा न्यूज मध्य प्रदेश नेशनल हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज Nazia Ilahi Khan