मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह ने ढाबे में घुसकर पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की। फिर गोली चलाते हुए उसने सरेआम एक एएसआई को लात- घूंसे भी मारे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बीजेपी नेता, एएसआई को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं आरोपी सर्वजीत सिंह के फोटो मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे नंबर 44 पर सौरभ नाम का एक व्यक्ति ढाबा चलाता है। 23 जुलाई को यहां पर बांदरी के ही रहने वाले रिषभ पाटकर, अरविन्द पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी चाय पीने आए थे।
ढाबे पर पहले से ही बीजेपी नेता सर्वजीत लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान चाय पीने आए चार लोगों में से छोटू लोधी ने वहां रखे डस्टबिन में थूक दिया। इस पर सौरभ सूर्यवंशी ने गाली- गलौज करते हुए वहां रखी कांच की बोतल कुलदीप ठाकुर को मार दी।
इसके बाद सौरभ सूर्यवंशी ने सर्वजीत सिंह को फोन कर वहां बुलाया। जिस पर सर्वजीत के साथ हार्दिक ठाकुर और संदीप राय कार से ढाबा पर आए।
सर्वजीत ने दो नाली बंदूक से हवाई फायर करना शुरू कर दिए। सर्वजीत ने अंदर आकर केबिन और दीवार पर दो से तीन हवाई फायर किए। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर वहां केबिन में बैठकर खाना खा रहे बांदरी थाना में पदस्थ एएसआई देवेन्द्र श्रीवास्तव बाहर आए। हंगामे पर आपत्ति करने पर सर्वजीत ने एएसआई देवेन्द्र श्रीवास्तव से गाली- गलौज करते हुए लातें मारीं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सर्वजीत लोधी, सौरभ सूर्यवंशी, हार्दिक ठाकुर और संदीप राय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें