भिंड में BJP नेता ने अधिकारी को मारा थप्पड़, अफसर ने रोते हुए बताई आपबीती, लगाए ये आरोप

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित सरकारी सम्मान समारोह में बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने मंच पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा को सरेआम थप्पड़ मार दिया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp news bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिंड जिले के मेहगांव में आयोजित एक सरकारी स्कूल कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर एक अधिकारी ने सरेआम थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने यह सब एमपी सरकार के ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के सामने किया। पूरी घटना सीएम राइज स्कूल में गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित गुरुवंदन कार्यक्रम की है, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री राकेश शुक्ला भी मौजूद थे।

भावुक हुए बीईओ, बोले- बेटा होता तो इसका बदला लेता

घटना के अगले दिन जब स्कूल के छात्र और स्टाफ बीईओ राजवीर शर्मा को सम्मानस्वरूप डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर देने पहुंचे, तो वह भावुक हो उठे। रोते हुए बोले, अगर मेरा बेटा होता तो इसका बदला जरूर लेता।" इस पर एक छात्र ने जवाब दिया, इतने आपके बेटे खड़े हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्कूल ने नहीं दिया सीसीटीवी फुटेज  

बीईओ ने जब स्कूल प्रशासन से अपने साथ हुए थप्पड़ कांड की शिकायत के लिए कार्यक्रम की फुटेज मांगी, तो उन्हें बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी गई है। बीईओ का आरोप है कि घटना की वीडियो डिलीट राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है।

20 हजार रुपए रंगदारी नहीं देने मारा थप्पड़

बीईओ राजवीर शर्मा ने बीजेपी नेता नीरज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मंडल अध्यक्ष बीते कई महीनों से उनसे 20 हजार रुपये हर महीने टेरर टैक्स के नाम पर मांगते थे। साथ ही नियमों को ताक पर रखकर कई फाइलों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाते थे। जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्हें कार्यक्रम में बेइज्जत किया गया।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

BEO के रोेते हुए भावुक वीडियो को कांग्रेस ने शेयर किया है। कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और बीजेपी नेताओं की दबंगई पर सवाल उठाए। वीडियो अब इंटरनेट पर भी वायरल हो चुका है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी तरह की सख्त कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। 

शिक्षकों में भी आक्रोश

भिंड की इस घटना को लेकर शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया है। मप्र शिक्षक संघ ने भाजपा नेता द्वारा शिक्षक के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। संघ का कहना है कि यह केवल एक शिक्षक का अपमान नहीं, बल्कि पूरी शिक्षा व्यवस्था पर हमला है। मुरैना में आयोजित एक बैठक में मप्र शिक्षक संघ के निवर्तमान संभागीय अध्यक्ष और बिस्मिल फाउंडेशन के प्रमुख नरेश सिंह सिकरवार ने ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | मध्य प्रदेश | ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला | Bhind | बीजेपी नेता की गुंडागर्दी 

MP News BJP मध्य प्रदेश बीजेपी नेता की गुंडागर्दी Bhind ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला beo