BJP विधायक दल की बैठक | केंद्र के कार्यक्रमों में गंभीर नहीं विधायक

मध्यप्रदेश के 20 विधायक तो ऐसे हैं जो नमो एप पर एक्टिव ही नहीं हैं...और ये सब बातें उस वक्त निकलकर सामने आईं जब बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
amit shah

58 MLA पर बीजेपी की नजर

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र के कार्यक्रमों में 58 विधायकों की रुचि नहीं 

58 विधायक केंद्र के कार्यक्रमों को लेकर गंभीर नहीं है. ये हम नहीं बल्कि बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने राजधानी भोपाल में बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक में कही। विधानसभा के बजट सत्र और हरदा ब्लास्ट के चलते बीजेपी विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी थी, लेकिन जब बैठक हुई तब 58 विधायकों पर केंद्र के कार्यक्रमों को गंभीरता से न लेना का आरोप लग गया. इतना ही नहीं 20 विधायक तो ऐसे हैं जो नमो एप पर एक्टिव ही नहीं हैं...और ये सब बातें उस वक्त निकलकर सामने आईं जब बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे। बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी जब ये बातें कह रहे थे तब बीजेपी विधायक बगलें झाकते दिखाई दिए....बैठक के दौरान महेंद्र सिंह ने साफ कहा कि हर विधायक को दीवार लेखन का काम करना है और गांव चलो अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है।

वीडियो और भी हैं...

https://youtu.be/FDjQtLaaT78?si=CZo8SKtAUMzMcklJ

https://youtu.be/6deMJQAZzQo?si=hHdybmSY4H8ccQxR

https://youtu.be/ejOP4nftn7Q?si=cGQ009k98et-0iGW

https://youtu.be/-8yyiqpXa_U?si=2QSDco3OK4a1PgyH

https://youtu.be/rnFCpldaV14?si=2oc2fIJlJIXHap3a

Lok Sabha election in-charge Dr. Mahendra Singh Madhya Pradesh Lok Sabha elections MP