बीजेपी के चल रहे सदस्यता अभियान में इंदौर महानगर ने पूरे देश में सर्वाधिक सदस्य 6.38 लाख बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल थे। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रादेशिक पदाधिकारी, सांसद व जिले के अध्यक्ष व महानगर की सदस्यता प्रभारी सम्मिलित थे।
मुंह मीठा कराके मनाया जश्न
इंदौर महानगर बीजेपी कार्यालय पर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यता प्रभारी सुदर्शन गुप्ता नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। गुप्ता ने कहा कि माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करके यह लक्ष्य पाया गया है और इसमें सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है। सांसद, के साथ ही महापौर, हर विधायक और सभी पदाधिकारियों ने अपने लक्ष्य के अधिक सदस्य बनाए हैं।
ये रहे सबसे आगे
इस काम में भी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा इंदौर एक और विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला सबसे आगे रहे, इन्होंने लक्ष्य से सबसे ज्यादा सदस्य बनाए। मूल लक्ष्य 4.11 लाख था।
इंदौर एक ने 1.57 लाख, इंदौर दो ने 1.49 लाख, इंदौर तीन ने 64 हजार 782, इंदौर चार ने 75 हजार, इंदौर पांच ने 98 हजार, राउ ने 93 हजार सदस्य बनाए हैं। वहीं ग्रामीण में 2.56 लाख सदस्य बने हैं। इसमें सांवेर में 99 हजार, देपालपुर में 88 हजार और महू में 68 हजार 853 सदस्य बने हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक