बीजेपी के सदस्यता अभियान ( bjp membership campaign ) के लिए बस अंतिम दो दिन बचे हैं, 25 सितंबर को यह खत्म हो जाएगा। अभी तक देश और मप्र में 102 फीसदी लक्ष्य पूरा कर नंबर वन पर चल रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही लक्ष्य पार कर चुके विधायक रमेश मेंदोला अचानक लक्ष्य से दूर हो गए हैं। पार्टी के एक नियम ने उनके साथ खेल कर दिया है।
क्या हो गया खेल
नगरीय सीमा में अभी इंदौर नगर को 4.11 लाख सदस्य बनाने क लक्ष्य था। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का लक्ष्य इंदौर विधानसभा एक में 78 हजार सदस्य बनाने का था, जिसमें वह एक लाख से ज्याद बनाकर लक्ष्य से बहुत अधिक आगे निकल चुके थे।
वहीं विधानसभा दो में विधायक रमेश मेंदोला भी मिले लक्ष्य 74 हजार को पार कर 80 हजार के पार हो चुके थे। इसी बीच सोमवार को पार्टी दफ्तर से फरमान आता है कि लक्ष्य बदल दिए गए हैं। अब लोकसभा मे बीजेपी को हर विधानसभा में मिले वोट का 80 फीसदी सदस्य बनाना है। इसके बाद मंत्री विजयवर्गीय का लक्ष्य 78 हजार से बढ़कर रातोंरात 1.44 लाख हो गया और अब वह लक्ष्य से भी दूर हो गए। यही हाल मेंदोला और अन्य विधायकों का भी हुआ।
यह है पहले और अब की ताजा स्थिति
- इंदौर एक कैलाश विजयवर्गीय- पहले लक्ष्य 78 हजार, अब 1.44 लाख- 1.02 लाख बने, 71 फीसदी
- इंदौर दो रमेश मेंदोला- पहले 74 हजार, अब 1.40 लाख- 83194 पूरा, 60 फीसदी
- इंदौर तीन गोलू शुक्ला- पहले 48 हजार, अब 63399- 32429 हुए, 51 फीसदी
- इंदौर चार मालिनी गौड़- पहले 52 हजार, अब 1.01 लाख- 50579 पूरा, 40 फीसदी
- इंदौर पांच महेंद्र हार्डिया- पहले 85 हजार, अब 1.33 लाख, 55360 हुए, 41 फीसदी
- राऊ मधु वर्मा- पहले 72 हजार, अब 1.42 लाख- 58221 हुए, 40 फीसदी
- सांवेर तुलसी सिलावट- पहले 76 हजारस अब 1.25 लाख, 76250 हुए, 75 फीसदी
- देपालपुर मनोज पटेल- पहले 69 हजार, अब 1.07 लाख, 69 हजार पूरे, 70 फीसदी
- महू उषा ठाकुर, पहले 65 हजार, अब 1.01 लाख, 65 हजार पूरे, 63 फीसदी
वीडी शर्मा पहले ही चेता गए थे
कुछ दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर में आए थे, तब वह चेता गए थे कि पुराना लक्ष्य भूल जाइए अब नए लक्ष्य के लिए तैयार हो जाइए। संगठन ने मप्र में 1.50 करोड़ के लक्ष्य को साइड में रखते हुए दो करोड़ सदस्य बनाने का जिम्मा दिया है। इसके मुताबिक अब हमे बीजेपी को मिले वोट का अधिक से अधिक हिस्सा सदस्यता में तब्दील करना है। इसके बाद अब नए लक्ष्य आ गए हैं। इसके बाद विधायकों की सांसे ऊपर नीचे हो गई है।
पूरी ताकत लगा देंगे
सदस्यता के प्रभारी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि नए लक्ष्य सभी कोब बता दिए हैं। इसके लिए पार्टी आज और कल अपनी पूरी ताकत लगा देगी। सभी बूथ स्तर पर पहुचेंगें। कल 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर विशेष सदस्यता अभियान भी बीजेपी मनाएगा। इसमें सांसद, विधायक, पार्षद, पंच, सरपंच ,पदाधिकारी व बड़े से लेकर बूथ स्तर तक के बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्यता अभियान को पूरा करेंगे। संगठन व सदस्यता अभियान की टोली की मीटिंग हर विधानसभा वार चल रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक