/sootr/media/media_files/qw3etnAmPi4DqLTKkRgv.jpg)
भोपाल. बीजेपी विधायक ( BJP MLA ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बीजेपी विधायक सरेराह एक युवक का डंडे से जमकर पीट रहे हैं। विधायक का नाम प्रीतम लोधी ( Pichor MLA Pritam Lodhi ) है और यह शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं। इन्हें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का करीबी माना जाता है।
देखो प्रीतम ने लड़के को मारा...
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ दिख रहा है एक काले रंग की स्कार्पियों और उसके पीछे एक सफेद रंग की सफारी खड़ी है। काले रंग की स्कार्पियों पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ( Pichor MLA Pritam Lodhi ) की बताई गई है। वहीं, सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई गई है। वीडियो में दोनों कार खड़ी हुई हैं। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कार्पियों से एक डंडा निकालकर सफेद रंग की कार के पास खड़े युवक को पीटने लगते हैं। विधायक द्वारा की जा रही इस मारपीट का वीडियो खेत से देख रहे किसी बच्चे द्वारा बनाया गया। यह बच्चा वीडियो में ये कहता भी सुनाई दे रहा है कि देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है।
विरोधियों की साजिश बताया
विधायक प्रीतम लोधी का इस वायरल वीडियो के बारे में कहना है कि ये वीडियो कब का है, यह उन्हें बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो तो चुनाव नजदीक आने पर बाहर आते हैं। इस वीडियो में कुछ छेड़छाड़ करके मिक्सिंग भी की गई होगी। चुनावी समय में इस वीडियो को एडिट करवाकर पार्टी व उनकी छवि धूमिल करने का विरोधियों का षडयंत्र है।