Indore : हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी. राजा के महाकाल मंदिर के बाहर की दुकानों के सर्वे को लेकर दिए गए बयान पर इंदौर में राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर कांग्रेस जहां बीजेपी विधायक पर एफआईआर की मांग कर रही है, तो वहीं इस मुद्दे पर राजा का समर्थन करते हुए महू विधायक उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला किया है।
यह दिया था राजा ने बयान
गुरुवार को महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद राजा ने कहा कि- मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि वह महाकाल मंदिर के आसपास को होटल है उनका सर्वे कराएं, इनमे क्या पक रहा है और क्या बेचा जा रहा है इसकी जांच हो, क्योंकि यदि हिंदू अपवित्र होकर मंदिर आएंगे तो पूजा स्वीकार नहीं होगी। साथ ही कहा था कि पीएम मोदी के लिए प्रार्थना की है कि उन्हें इतनी शक्ति मिले कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गो हत्या, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगे। सनातनी सुरक्षित रहें, यही प्रार्थना की है। संभल में मस्जिद के सर्वे पर भी कहा था कि जो संभल मस्जिद का सर्वे रोक रहे हैं, कहीं तुम्हें डर तो नहीं है कि सचमुच में शंकर का मंदिर बाहर आ जाएगा। संभल मस्जिद का सर्वे तो होकर रहेगा।
पूर्व मंत्री विधायक ठाकुर यह बोली
वहीं बीजेपी बैठक के बाद ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि धार्मिक स्थलों के पास की दुकानों में ष़डयंत्र दिखता है, आप वास्तविक नाम छिपाकर काम कर रहे हैं। कहने को महाकाल भगवान और देवी जी का फोटो लगा लिया लेकिन संचालन कोई और करता है, इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
राजा नहीं कांग्रेसी पर हो एफआईआर
टी राजा के बयान पर कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की थी। इस पर टाकुर ने कहा कि राजा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री दोनों के बयान से मैं सहमत हीं, जिनकी मंदिर और सिंहस्थ में आस्था नहीं उन्हें वहां रोजगार के अवसर नहीं मिले। रही बात एफआईआर की तो वह तो हर कांग्रेसी पर होना चाहिए, क्योंकि इन्हों 65 साल तक तुष्टीकरण की राजनीति की और धर्मांतरण जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक