/sootr/media/media_files/2025/01/14/LhpCQfjaUOg3OYNE6kxw.jpg)
BJP Narendra Singh Tomar VD Sharma Jyotiraditya Scindia Jaiprakash Rajoria District President Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी हो गई है। बीजेपी ने 12 और जिलों में अध्यक्षों की घोषणा की है। इससे पहले 20 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। इसको मिलाकर अब तक कुल 32 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है। ग्वालियर नगर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। ये वही जिला है जिसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर आमने-सामने आ गए थे।
सिंधिया ने मिलाया वीडी शर्मा से हाथ
ग्वालियर में जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर अजीब तरह की कशमकश देखने को मिली। ग्वालियर जिला अध्यक्ष पद के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रामेश्वर भदौरिया का नाम दिया था, जबकि वीडी शर्मा ने जयप्रकाश राजोरिया का नाम सुझाया था। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शैलेंद्र बरुआ का नाम आगे किया था। जब जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई तो फाइनल नाम जयप्रकाश राजोरिया का था। यह सब हुआ जब आखिरी मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया ने राजोरिया के नाम का समर्थन किया। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर का खेमा अलग थलग पड़ गया है।
नियमों को ताक पर रखकर बनाया था जाटव को
भाजपा जिला अध्यक्षों के चुनाव में किस तरह पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पंसद को तरजीह दी गई है, इसकी बानगी शिवपुरी जिला अध्यक्ष के तौर पर सिंधिया के करीबी जसमंत जाटव का चुनाव है। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले जसमंत जाटव को पार्टी ने शिवपुरी जिला अध्यक्ष बनाया है, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए पार्टी के संविधान के मुताबिक 6 सालों तक सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। जसमंत जाटव को पार्टी में आए सिर्फ चार साल ही हुए है और और उनको 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया था। जसमंत जाटव के जिला अध्यक्ष बनने के बाद शिवपुरी में भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं में अंसतोष के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं।
दूसरी लिस्ट में 9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट
सोमवार 13 जनवरी रात जारी किए गए 18 जिला अध्यक्षों में से 9 को रिपीट किया गया है। रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान सौंपी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक