/sootr/media/media_files/2024/12/22/Bn0cX2xkMBzWQqRy5Msm.jpg)
बीजेपी संगठन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए संभागीय कार्यालय मंत्री इंदौर संभाग विष्णु प्रसाद शुक्ला को पद से हटा दिया है। प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला शिकायतों का है, शिकायतों के आधार पर संगठन ने यह फैसला लिया है।
यह लिखा है पत्र में
शुक्ला के नाम लिखे गए पत्र में है कि- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार आपको इंदौर संभाग के संभागीय कार्यालय मंत्री पद से तत्काल मुक्त किया जाता है। इस पत्र की कॉपी साथ में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद, बीजेपी सांसद व विधायक, संबंधित जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को भी भेजा गया है।
क्या बोले संभाग के प्रभारी
इस मुद्दे पर 'द सूत्र' ने संभाग के प्रभारी राघवेंद्र गौतम से बात की। उन्होंने कहा कि संगठन में नई नियुक्तियों का दौर है और लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में यह भी बदलाव किया गया है और अब नई नियुक्ति होगी। वहीं शिकायतों के आधार पर हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है और किसी तरह की शिकायत नहीं थी और ना ही इस आधार पर हटाया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक