BJP ने इंदौर के संभागीय कार्यालय मंत्री विष्णु शुक्ला को पद से हटाया

बीजेपी संगठन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए संभागीय कार्यालय मंत्री इंदौर संभाग विष्णु प्रसाद शुक्ला को पद से हटा दिया है। प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर दिया है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
THE STOOR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीजेपी संगठन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए संभागीय कार्यालय मंत्री इंदौर संभाग विष्णु प्रसाद शुक्ला को पद से हटा दिया है। प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला शिकायतों का है, शिकायतों के आधार पर संगठन ने यह फैसला लिया है।

यह लिखा है पत्र में

THE STOOR

शुक्ला के नाम लिखे गए पत्र में है कि- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार आपको इंदौर संभाग के संभागीय कार्यालय मंत्री पद से तत्काल मुक्त किया जाता है। इस पत्र की कॉपी साथ में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद, बीजेपी सांसद व विधायक, संबंधित जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को भी भेजा गया है।

sankalp 2025

क्या बोले संभाग के प्रभारी

इस मुद्दे पर 'द सूत्र' ने संभाग के प्रभारी राघवेंद्र गौतम से बात की। उन्होंने कहा कि संगठन में नई नियुक्तियों का दौर है और लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में यह भी बदलाव किया गया है और अब नई नियुक्ति होगी। वहीं शिकायतों के आधार पर हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है और किसी तरह की शिकायत नहीं थी और ना ही इस आधार पर हटाया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News BJP President VD Sharma bjp indore parshad news bjp indore भगवानदास सबनानी मध्य प्रदेश समाचार विष्णु प्रसाद शुक्ला इंदौर मोहन यादव
Advertisment