/sootr/media/media_files/2024/12/19/gu9v8y54VHuZ3OarsWQ8.jpg)
STYLESHEET THESOOTR - 2024-12-19T203047.913 Photograph: (STYLESHEET THESOOTR - 2024-12-19T203047.913)
Indore. डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी को लेकर बवाल मचा ही हुआ था कि राहुल गांधी द्वारा धक्का देने के लगे आरोपों ने राजनीति को गरमा दिया। इस मुद्दे पर पहले कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया तो वहीं राहुल गांधी के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने तो कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन ही घेर दिया। इस दौरान कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए कि गांधी भवन कांग्रेस दफ्तर पर पेट्रोल बम फैंके गए और यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
शहराध्यक्ष ने दिखाई पेट्रोल बम की बोतल
बीजेपी युवा मोर्चा ने शाम को गांधी भवन घेरने का नोटिस दिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए। पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं से कहा कि वह शटर बंद कर लें और बाहर नहीं आए। पुलिस ने मौके पर बेरिकेडिंग लगा दी। लेकिन युवा मोर्चा ने बेरिकेडिंग को जमकर धक्के दिए., उधर पुलिस ने इन्हें रोका और अंदर नहीं आने दिया। बेरिकेडिंग के एक और शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, नेता प्रतिपक्ष निगम चिंटू चौकसे, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी सहित कई नेताओं ने जमकर विरोध दिखाया तो उधर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। शहराध्यक्ष चड्ढा ने एक बोतल दिखाकर कहा कि इसमें पेट्रोल भरकर बम बनाकर दफ्तर में फैंके गए। अब यह हालत हो गई है कि कांग्रेस दफ्तर जलाने और मारने पर बीजेपी आमादा हो गई है। लेकिन हम डरेंगे नहीं। और युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा संहित कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ और बलवा की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाएंगे।
पुलिस ने माना दिखे हैं काले तेल के दाग
वहीं एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा कि पुलिस ने अच्छे से प्रदर्शनकारियों को रोका, कुछ काला तेल जैसे दाग दिखे हैं, इसे देख लेते हैं कि क्या है। शर्मा ने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया। कम नोटिस पर पूरी बेरिकेडिंग कर मामले को संभाला गया है।
इसके पहले आंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन
इसके पहले कांग्रेस ने दोपहर में गीता भवन पर बाबा साहब की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चड्ढा ने कहा कि बीजेपी संविधान खत्म करने पर तुली हुई है और अब बाबा साहब पर यह अनर्गल टिप्पणी की गई है। चिंटू चौकसे ने कहा कि बीजेपी रावण की तरह घमंड में चकनाचूर है। बाबा साहब ने देश के लोगों को लोकतंत्र और संविधान दिया है। वहीं कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने केंद्रीय गृहमंत्री को हिस्ट्रीशीटर गुंडा बोल दिया, उन्होंने कहा कि वह गृहमंत्री से पहले हिस्ट्रीशीटर गुंडे थे और मंत्री बनने के बाद भी उनका चरित्र नहीं बदला है। केंद्रीय मंत्री से पीएम को इस्तीफा लेना चाहिए।
युवा मोर्चा ने इसलिए किया था प्रदर्शन
वहीं युवा मोर्चा ने कहा कि विपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान का अपमान करने एवं संसद के बाहर बीजेपी के सांसदों के साथ अभद्र व्यहार करने के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा इंदौर महानगर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया गया। इसमें राहुल गांधी द्वारा संविधान का अपमान करने पर लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने की मांग की साथ ही कहा कि संविधान का अपमान बीजेपी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही करेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा,निक्की राय,रजत शर्मा,अजय अग्निहोत्री,नाना चौधरी, आवेश राठौर, अभिषेक यादव,विकस यादव,अमित पालीवाल,राहुल अवस्थी पलाश जोशी,आकाश नायक,चेतन बाबू,वैभव गायकवाड,विश्वास परदेसी नितेश सिंह बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक