BHOPAL. सेंट्रल जेल ( Bhopal Central Jail ) के गेट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ( BJYM ) के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लिंक रोड रखकर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि मर्डर केस में तंजील और भूरा हड्डी को भी नामजद किया जाए। रात में पुलिस को ये नाम दिए थे। पुलिस ने देर रात चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है, एफआईआर में ये दो नाम नहीं हैं। जाम की सूचना पर एसीपी चंद्र शेखर पांडे ( ACP Chandra Shekhar Pandey ) मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
आधा घंटे तक चला चक्काजाम
टीटी नगर एसीसी चंद्रशेखर पाण्डे ने बताया कि मृतक के परिजन लिंक रोड नंबर दो पर शव रखकर चक्काजाम कर रहे थे। समझाईश के बाद मामला शांत हो गया है। परिजनों ने एक बदमाश सहित दो और लोगों के नाम एफआईआर में जोड़ने के लिए कह रहे हैं, मामले की जांच गांधी नगर पुलिस कर रह ही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Bhojshala ASI Survey: 58वें दिन कमल पुष्प की आकृति का पत्थर मिला
चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
हत्याकांड के चश्मदीद अनिकेत बताया हम भैया को पैरोल खत्म होने के बाद जेल छोड़ने गए थे। छोड़कर बाहर निकले ही थे कि तंजील ने 15 से 20 लोगों के साथ हमें घेर लिया, और सुरेंद्र भैया और विकास पर हमला कर दिया। उन्होंने सुरेंद्र को घेरकर उसकी जांघ में खड़ा चाकू घोंप दिया। जान बचाने के लिए वे गेट नंबर दो की ओर भागे, और वहीं गिर गए। तेजी से खून बह रहा था। तब तंजील बोला कि चलो यहां से, इसके बाद वे मुझे अपने साथ उठाकर ले गए। मुझे लेकर ईदगाह हिल्स मल्टी में पहुंचे। वहां मेरे साथ जमकर मारपीट की। मेरी दाहिनी आंख में चोट आई है। कहा- आइंदा सुरेंद्र और उसके किसी भी साथी के साथ दिखना नहीं।
ये खबर भी पढ़िए...घर में दो पत्नियों के साथ रह रहा था पति, सुबह उठकर देखा तो हो गया बड़ा कांड
पुलिस ने नहीं रिपोर्ट में नहीं लिखी तंजील का नाम
मैंने मारपीट करने वालों के नाम बताए। कई बार कहने के बाद भी पुलिस ने तंजील का नाम रिपोर्ट में नहीं लिखा। तंजील बड़ा बदमाश है, शूटर है। उसके खिलाफ फायरिंग हत्या के प्रयास और अवैध शराब की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।