जबलपुर के वेलकम होटल में ब्लास्ट, एक की मौत 7 लोग घायल, सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल वेलकम में ब्लास्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि होटल में गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। 

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-05T180652.374
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर, तिलवारा थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन होटल वेलकम में हुए एक भीषण ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। मृतका की पहचान जागृति के रूप में की गई है। घायलों में एक इंजीनियर समेत कई लोग शामिल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया। सीएम ने मृतक और घायलों के परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया हैं।

 

क्या लिखा है सीएम मोहन यादव ने  

"जबलपुर के निर्माणाधीन ITC होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लगने की सूचना मिली है। इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है। समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।"  "घटना में दुर्भाग्य से एक महिला की असामयिक मृत्यु हुई है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।" मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और होटल संचालक द्वारा सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, होटल के निर्माणाधीन हिस्सों को फिलहाल सील कर दिया गया है और आगे की जांच के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

घायलों की सूची इस प्रकार है

- भूपेंद्र कुमार
- अनिल कुमार (इंजीनियर)
- अभिषेक सिंह
- सोनम बावरिया
- भूम सिंह
- पुनीत सक्सेना
- 1 अन्य

होटल वेलकम अभी निर्माणाधीन : नगर पुलिस अधीक्षक

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल वेलकम अभी निर्माणाधीन था और इसकी ओपनिंग जल्द ही होने वाली थी। होटल में किचन के लिए गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा था। प्रथम माले पर टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी थी और दूसरे माले में टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हो गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह लापरवाही मानी जा रही है, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के बल के साथ ही एसडीएम भी पहुंच चुके हैं।

WhatsApp Image 2024-10-05 at 17.52.03

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के द्वारा घटना स्थल की विस्तृत जांच जारी है BDS टीम और विशेषज्ञों की एक टीम दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रही है। गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज वेलकम होटल में ब्लास्ट वेलकम होटल जबलपुर एक की मौत 7 घायल