BHOPAL. मध्य प्रदेश के भिंड में कुंवारी नदी के तेज बहाव में नाव पलटने के बाद बहे एसडीईआरएफ के दोनों जवानों की मौत हो गई है। दोनों जवानों के शव खोज लिए गए हैं। जवान हरिदास चौहान का शव घटनास्थल से 10 किमी दूर कनावर के पास मिला। वहीं जवान प्रवीण कुशवाहा का शव कनावर से 3 किमी आगे से खोजा गया। हादसे के 23 घंटे बाद दोनों जवानों के शव मिले हैं।
जवानों की तलाश में जुटी थी NDRF की टीम
ग्वालियर से आई NDRF की टीम सुबह से ही दोनों जवानों की तलाश में लगी हुई थी। जवानों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। 40 से ज्यादा जवान नदी के साथ दोनों किनारों से साथ ही कई कई किलोमीटर तक रस्सियों का जाल बनाकर तलाश में लगे हुए। शाम को दोनों जवानों के शव बरामद किए गए।
भिंड जिले अंतर्गत कुंवारी नदी में गाय को बचाने के प्रयास में ग्रामीणों के नदी में फंसने की सूचना मिलने पर SDERF के जवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन एक ग्रामीण व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हो गई। रेस्क्यू के दौरान दुर्भाग्यवश SDERF की नाव पलटने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 22, 2024
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
SDERF के जवानों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा कि परमपिता परमेश्वर दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुंवारी नदी में फंसा था ग्रामीण
बताया जा रहा है कि बुधवार को कचोंगरा गांव की कुंवारी नदी उफान पर थी। नदी के बीच फंसी गाय को निकालने की कोशिश में विजय नाम का ग्रामीण फंस गया था। उसे बचाने के लिए भाई नदी में उतरा था लेकिन ग्रामीण की पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान भाई सुनील को नदी में फंसा देखकर कुछ लोग नदी में उतर गए वे भी पानी के तेज बहाव में फंस गए।
रेस्क्यू टीम की नाव पलटने के बाद बहे थे जवान
नदी के तेज बहाव में ग्रामीणों के फंसने की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम कचोंगरा गांव पहुंची थी, इसके बाद जवानों ने ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला इस दौरान जवानों की नाव भंवर में फंसकर नदी में पलट गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी की मदद लेकर गोताखोर और एक जवान को बाहर निकाला, लेकिन जैकेट निकलने के कारण दो जवान नदी में बह गए थे। अब NDRF की टीम दिनभर की तलाशी के बाद दोनों जवानों के शव खोज लिए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक