मध्य प्रदेश के उमरिया में बॉयफ्रेंड ने कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या, खुद ने पीया एसिड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज पनिका और मृतका ममता पनिका दोनों पूर्व से परिचित थे। अप्रैल 2024 में ममता की शादी जयसिंहनगर अमझोर के समीप गजनी गांव में सचिन पनिका नामक युवक से हुई थी। इसी बात को लेकर सूरज पनिका नाराज था। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-22T150100.748.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक युवक ने अपनी शादी-शुदा प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। बाद में पकड़े जाने के भय से आरोपी प्रेमी ने भी एसिड पीकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया शुक्रवार को पुलिस को चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 54 सी 0830 में एक युवक को किसी लाश के साथ देखे जाने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों सहित पुलिस वहां पहुंची। इसी बीच गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी सूरज पनिका ने गाड़ी में रखा एसिड पी लिया। 

गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज था बॉयफ्रेंड सूरज

पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज पनिका और मृतका ममता पनिका दोनों पूर्व से परिचित थे। अप्रैल 2024 में ममता की शादी जयसिंहनगर अमझोर के समीप गजनी गांव में सचिन पनिका नामक युवक से हुई थी। इसी बात को लेकर सूरज पनिका नाराज था। इसके बाद नाराज आरोपी ने प्रेमिका ममता को मारने का प्लान बनाया। 

ऐसे उतारा प्रेमिका को मौत के घाट

ममता अमरकंटक में बीएड कॉलेज परीक्षा देने गई थी। इसी बीच मौका पाकर सूरज ने युवती को अपने साथ चार पहिया वाहन में बिठा लिया। रास्ते में आरोपी ने मौका पाकर चाकू से गोद गोदकर ममता की हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के दौरान अचानक चार पहिया वाहन बिगड़ गया। ग्रामीणों ने गाड़ी में लाश होने की खबर पुलिस को दी और फिर आरोपी पकड़ में आया।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली शादी-शुदा प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज था बॉयफ्रेंड सूरज एएसपी प्रतिपाल सिंह आरोपी प्रेमी ने भी एसिड पीकर