भोपाल. बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बसपा ने बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ( Congress MLA Anubha Munjare ) के पति कंकर मुंजारे ( Kankar Munjare ) को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस विधायक के सामने अब धर्मसंकट खड़ा हो गया है कि वह अब क्षेत्र में पार्टी का प्रचार करेंगी या अपने पति का साथ देंगी। बालाघाट से कांग्रेस ने सम्राट सिंह और बीजेपी ने भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है।
पति ने घर में नहीं लगाने दिया था कांग्रेस का झंडा
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अनुभा मुंजारे ने मीडिया को बताया था कि मुझे राजनीति के साथ अपना पत्नी धर्म भी निभाना था। पति ने जब घर पर पार्टी का झंडा लगाने से मना किया तो मैंने उनकी बात मान ली। दूसरी जगह चुनाव कार्यालय बनाया। दिन भर प्रचार करने के बाद रात को घर लौटती थी और घर की व्यवस्थाएं देखती थी। सुबह 9 बजे से फिर प्रचार शुरू में जुट जाती थी। इस तरह से सामंजस्य बनाकर मैंने चुनाव लड़ा है। अनुभा इस बार पति के साथ किस प्रकार सामंजस्य बना पाएंगी, यह तो वक्त ही बताएगा।
देखें बीएसपी की लिस्ट...
बीएसपी एमपी लोकसभा उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी एमपी लोकसभा उम्मीदवार