BSP नेता सिकंदर अली ने फेसबुक पर लिखा जय पाकिस्तान, मच गया बवाल, फिर...

जबलपुर के बीएसपी नेता सिकंदर अली ने फेसबुक पोस्ट से जमकर बवाल हुआ। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन मेें एक पोस्ट किया, जिससे बवाल हो रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
jay pakistan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक नेता को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। हनुमानताल थाना क्षेत्र के निवासी सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में 'जय पाकिस्तान' लिख दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

सदस्यता अभियान की पोस्ट में लिखा 'जय पाकिस्तान'

बताया जा रहा है कि BSP नेता सिकंदर अली पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार में जुटे थे। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था किआज माननीय बहन जी के आदेशानुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ, जिसमें हमने भी सदस्यता ग्रहण की। आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में BSP से जुड़ें और पार्टी को मजबूत बनाएं। इसी पोस्ट में उन्होंने जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान लिख दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

BSP नेता की पोस्ट के बाद मचा बवाल

सिकंदर अली की इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे देशविरोधी बताते हुए हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मामले को गंभीरता से लेते हुए हनुमानताल थाना पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में सीएसपी सुनील नेमा ने कहा कि देश विरोधी पोस्ट डालने के आरोप में सिकंदर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

राम को लेकर विवादित स्टेट्स से भी मचा था बवाल

मंगलवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। दरअसल जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर हिंदुओं सहित भगवान राम पर भी अशोभनीय टिप्पणी कर दी। इस स्टेटस के वायरल होते ही हिंदू समाज सहित संगठनों में आक्रोश फैल गया था। इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: जबलपुर जोन आईजी अनिल सिंह कुशवाह को दी भावभीनी विदाई, सचिन अतुलकर ने संभाला अतिरिक्त प्रभार

यह भी पढ़ें: स्कूल संचालक ने पोस्ट किया, bloody Hindu... मच गया हंगामा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Jabalpur Jabalpur News पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे जबलपुर इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट फेसबुक पोस्ट BSP MP News मध्य प्रदेश