लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो गया है। इस बजट में युवा, महिला, गरीब और किसान सभी वर्गों को लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। एक ओर मोदी सरकार इस बजट को दूरगामी बताते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दल बजट और सरकार पर हमला कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बजट को लेकर अपना क्या रिएक्शन दे रहे हैं....
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बजट को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बजट को हर वर्ग का बजट बता रही है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी का बजट पर बयान पेश करते हुए लिखा, ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।
ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 23, 2024
ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी
#BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/NhDSnbLRPn
केंद्रीय मंत्री सिंधिया क्या बोले ?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रूप से एक विकसित भारत का रूप धारण करे वो इस बजट का मुख्य अंश है। हर एक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट का पूर्ण रूप धारण हुआ है। केंद्रीय बजट को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शानदार और व्यवहारिक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।
#WATCH केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, "एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री जी की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रूप से एक विकसित भारत का रूप धारन करे वो इस बजट का मुख्य अंश है। हर… pic.twitter.com/fubShF3HbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
एमपी सीएम मोहन यादव क्या बोले ?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि बजट शानदार भारत की भावना को दर्शाता है और इसका उद्देश्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना है।
#WATCH भोपाल: केंद्रीय बजट 2024 पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "विकसित भारत के आधार पर जो बजट प्रस्तुत किया गया है...मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं जिनके माध्यम से महंगाई दर पर कंट्रोल करने की जो भावना है, वो परिलक्षित होती है...निश्चित… pic.twitter.com/ukUDTXZOne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं:कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बजट को लेकर कहा, सबसे दुखी करने वाली बात यह है कि अन्नदाता किसानों को लेकर सरकार ने बजट में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है। कहां तो साल 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी की जानी थी और कहां 2024 के बजट में भी किसानों को हाशिये पर रखा गया है। इस बजट से आम जनता को निराशा हुई है।
यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 23, 2024
केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है। रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएँ की गई हैं, वह आँख में धूल झोंकने वाली हैं।
इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग की बेहतरी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए नए बजट में मोदी सरकार की नौ प्राथमिकताएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं। बजट में कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान और विकास तथा अगली पीढ़ी के सुधारों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बहुआयामी बजट में पूरा ध्यान दिया गया है। यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा, जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका भी तैयार करेगा।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी क्या बोले ?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, मोदी सरकार का पुराना इतिहास बताता है कि ये 2 करोड़ रोजगार के वादे के साथ सत्ता में आई थी। 4 करोड़ रोजगार मतलब दोगुना झूठ, डबल इंजन की। कमलनाथ ने दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट बताया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक