JAYS पर विवादित बयान देने वाले BJP नेता के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई , अब आंदोलन की तैयारी में आदिवासी संगठन

मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर में JAYS को लेकर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। अब इसको लेकर आदिवासी संगठन में नाराजगी बढ़ गई है। अब मामले में संगठन ने आंदोलन की तैयारी की है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Burhanpur BJP leader controversial statement of Tribal organization angry  
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बीजेपी नेता के विवादास्पद बयान को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन(JAYS) में नाराजगी बढ़ गई है। अब मामले में आदिवासी संगठन ने आंदोलन की तैयारी की है। विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खकनार क्षेत्र में एकजुट होना शुरू हो गए हैं। आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

जयस को बताया था आतंकी संगठन

दरअसल, पिछले महीने बीजेपी के खकनार मंडल अध्यक्ष निलेश सातरकर ने विवादित बयान दिया था, उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से जयस आदिवासी संगठन की तुलना आतंकी संगठन से की थी, साथ ही जयस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जयस को आतंकी संगठन बताने पर आदिवासी समुदाय ने निंदा करते हुए मंडल अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। साथ ही ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

बीजेपी नेता के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ एक माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से संगठन में गुस्सा है। अब मामले को लेकर संगठन के कार्यकर्ता खकनार क्षेत्र में जुटने लगे है। आदिवासी नेता इसे पंचायत बता रहे है। साथ ही बैठक में कलेक्टर, एसपी को बुलाने की मांग की है। इधर, आदिवासी संगठन के आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है। मौके पर पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौजूद है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन JAYS पर विवादित बयान जयस को आतंकी संगठन बताया बुरहानपुर में बीजेपी नेता का विवादित बयान आंदोलन की तैयारी में आदिवासी संगठन