छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पलटी बस, भोपाल से जा रही थी हैदराबाद, 5 की मौत 42 घायल

वर्मा ट्रेवल्स की यह बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। इसके बाद पांढुरना में मोही घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्री चीख-पुकार मचाने लगे।

author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
पांढुर्णा में पलटी बस
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल से हैदराबाद जा रही बस छिंदवाड़ा ( Chhindwara ) जिले के पांढुर्णा में मोही घाट पर पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस गुरुवार यानी 21 अगस्त रात 9.30 बजे भोपाल से निकली थी।

हादसे में बस के नीचे दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिसके बाद 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड दिया है,जबकि 42 यात्री घायल हो गए। इसी के साथ 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकतर यात्री भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। 

बस अनियंत्रित होकर पलटी 

दरअसल वर्मा ट्रेवल्स की यह बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। इसके बाद पांढुरना में मोही घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्री चीख-पुकार मचाने लगे।

हादसे में बस के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य 42 यात्री गंभीर रूप से घायल है। हालांकि सभी घायलों को पांढुरना अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साथ ही घटना की जांच भी की जा रही है।

110 किमी की रफ्तार से जा रही थी बस 

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बारिश लगातार जारी थी। बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की थी। इसके बाद अचानक बस अनियंत्रित हुई और पलट गई। सूचना मिलते ही पांढुर्ना से लगभग 4 एंबुलेंस और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां से घायलों को पांढुर्ना सिविल अस्पताल ले जाया गया। 

डॉक्टरों ने क्या बताया

डॉ. मिलिंद गजभिये और डॉ. विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिन घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया था, उनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बाकीयों का इलाज जारी है। एक अन्य घायल के बस के नीचे दबे होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि उसकी भी मौत हो चुकी है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसी के साथ इलाज के दौरान 2 और लोगों ने भी दम तोड़ दिया है। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

Verma Travels भोपाल से हैदराबाद जा रही बस अनियंत्रित वर्मा ट्रेवल्स बस मोही घाट पर पलट बस भोपाल से हैदराबाद जा रही बस