विजयपुर में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए SDM उदयवीर सिंह

कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने विजयपुर एसडीएम को उदयवीर सिंह सिकरवार हटा दिया है। दरअसल एसडीएम उदयवीर सिंह की कार्यशैली को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की थी। जिसकी जांच सही पाए जाने पर उदयवीर सिंह सिकरवार को हटाया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-05T130019.454
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की शिकायत पर विजयपुर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार (Udayveer Singh Sikarwar ) को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare ) की शिकायत पर संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ( इलेक्शन कमीशन ) की जांच में विजयपुर SDM और रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार पर लगे आरोप सही पाए गए है। सरकारी पद पर रहते हुए उन्होंने बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने की थी शिकायत

दरअसल, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare ) ने रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि एसडीएम सिकरवार पहले भी बीजेपी के लिए काम करते है। शिकायत के आधार पर इन्हें हटाया गया था। हेमंत ने कहा था कि एक बार फिर उदय सिंह सिकरवार को ही विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई। आखिर क्यों हर बार इन्हें ही रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि उदय सिंह को चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए।

चुनाव आयोग ने की ये कार्रवाई

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह को हटा दिया है। आपको बता दें कि उदयवीर सिंह इससे पहले भी 2017 में अंतर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाए जा चुके हैं।

कांग्रेस ने आयोग से की थी ये शिकायत

कांग्रेस ने सीईओ अशोक कुमार शर्मा ( CEO Ashok Kumar Sharma ) के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत (BJP candidate Ramniwas Rawat ) को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है। जिसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए कराहल जनपद सीईओ को हटाया है। 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश विजयपुर उपचुनाव विजयपुर न्यूज MP News उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे Udayveer Singh Sikarwar