मध्य प्रदेश में कांग्रेस की शिकायत पर विजयपुर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार (Udayveer Singh Sikarwar ) को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare ) की शिकायत पर संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ( इलेक्शन कमीशन ) की जांच में विजयपुर SDM और रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार पर लगे आरोप सही पाए गए है। सरकारी पद पर रहते हुए उन्होंने बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने की थी शिकायत
दरअसल, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare ) ने रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि एसडीएम सिकरवार पहले भी बीजेपी के लिए काम करते है। शिकायत के आधार पर इन्हें हटाया गया था। हेमंत ने कहा था कि एक बार फिर उदय सिंह सिकरवार को ही विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई। आखिर क्यों हर बार इन्हें ही रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि उदय सिंह को चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए।
चुनाव आयोग ने की ये कार्रवाई
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह को हटा दिया है। आपको बता दें कि उदयवीर सिंह इससे पहले भी 2017 में अंतर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाए जा चुके हैं।
कांग्रेस ने आयोग से की थी ये शिकायत
कांग्रेस ने सीईओ अशोक कुमार शर्मा ( CEO Ashok Kumar Sharma ) के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत (BJP candidate Ramniwas Rawat ) को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है। जिसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए कराहल जनपद सीईओ को हटाया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक