अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है और सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल मंगलवार को मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसी के साथ आयुष विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के एलोपैथी चिकित्सालयों ( allopathy clinics ) में एकीकृत आयुष विंग संचालन ( Centralized AYUSH Wing Operation ) के लिए कुल 213 विभिन्न पदों के जिलेवार एवं पैथीवार सृजन की स्वीकृति दी है।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
आदेश में क्या ?
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानुपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाड़ी सहित 22 जिलों के लिए 22 आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ ( Ayurveda Medical Specialist ) के पद की मंजूरी दी है।
/sootr/media/media_files/DpYfpcvrY5gvxihXfLFH.jpeg)
होम्योपैथी चिकित्सकों के पद
बता दें कि ग्वालियर, भिंड, कटनी, उमरिया, मुरैना, शहडोल, उज्जैन एवं सागर सहित 8 जिलों के लिए 8 होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ ( homeopathy medical specialist ) के पद स्वीकृत किए गए हैं।
42 पंचकर्म तकनीशियन के पद स्वीकृत
प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानुपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना सहित 21 जिलों के लिए 21 आयुर्वेद कंपाउंडर,फार्मासिस्ट ( Compounder/Pharmacist ) के पदों पर भी मुहर लगाई गई है। इसी के साथ ही इन जिलों में 21 पुरुष और 21 महिलाओं समेत कुल 42 पंचकर्म तकनीशियन के पदों स्वीकृत किए गए हैं।
/sootr/media/media_files/ztCy6KMa4MqzCn0XUivd.jpeg)
thesootr links