राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) की अध्यक्षता में मंगलवार यानी 12 नवंबर को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। ये बैठक दोपहर 11 बजे मंत्रालय में आयोजित हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों पर विचार किया गया। इस बैठक में लिए गए सभी फैसलों की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दी।
प्रदेश में 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त ( retired) होने वाले कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसके आधार पर ही उनकी पेंशन का निर्धारण भी किया जाएंगा। आज की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी
मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सरकार काम कर रही है, 2047 में मध्यप्रदेश कैसा होगा इसको लेकर मुख्य सचिव के अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि विजन डॉक्यूमेंट को मोदी जी की मंशा के मुताबिक तैयार किया जाए।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मोहर
- मुरैना में सोलर एनर्जी स्टोरेज का प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए भोपाल के भंवरी में अतिरिक्त भूमि आवंटित की है।
- 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर धार और शहडोल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
- नर्मदा पुरम में बाबई प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री के द्वारा नर्मदापुरम इन्वेस्टर समित के दौरान किया जाएगा।
- भूमि आवंटन की आवश्यकता भौरी में भी थी,21.4 हेक्टेयर नवीकरणीय ऊर्जा के लिए ट्रांसफर की गई है।
- ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए और शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए हितग्राहियों को दिए जाएंगे।
पीएम आवास को मिली मंजूरी
मंत्री उदय प्रताप ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में पीएम आवास को लेकर भी चर्चा हुई है। एमपी में आने वाले समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाकों में समान काम किया जाएगा। इसमें स्वयं की भूमि पर मकान बनाने वालों को शहरी इलाकों में करीब ढाई लाख रुपए और ग्रामीण इलाकों में डेढ़ लाख रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। पीएम आवास योजना 2.0 में एमपी के लिए ग्रामीण इलाकों में शुरुआती दौर में 3.50 लाख आवास बनाने का टारगेट दिया गया है। इसे कैबिनेट में मंजूरी मिली है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक