अपने ही लोगों की समस्या सुनने से क्यों घबराते हैं मध्‍य प्रदेश के मंत्री चेतन काश्यप

कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप के घर के सामने अतिथि शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंत्री जी प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से मिलना को छोड़िए बात करना पसंद नहीं करते है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Cabinet Minister Chetan Kashyap
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

@आमीन हुसैन, रतलाम : कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप के घर के सामने अतिथि शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंत्रीजी प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से मिलना को छोड़िए बात करना पसंद नहीं करते है। मंत्री जी लोगों की समस्याओं को सुनना वाजिब नहीं समझते और इसी तरीके से उनका रवैया मंत्री बनने के बाद भी नजर आ रहा है।

अतिथि शिक्षक संघ की मांग 

अतिथि शिक्षक संघ की मांग है कि 2 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी। वो अब तक पूरी नहीं हुई है। 1 साल पूरा होने के बाद अतिथि शिक्षक संघ एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। 

नहीं मिले मंत्री जी

अतिथि शिक्षक संघ के नेताओं का कहना हैं कि हमने मंत्री जी से आज मिलने का समय मांगा था लेकिन मंत्री जी मीटिंग या उनके किसी काम से चले गए हैं। हमसे मुलाकात नहीं हो पाई, हमें शाम का समय दिया गया है। हम एक बार मंत्री जी से मिलकर 2 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम अतिथि शिक्षकों के हित में जो घोषणाएं की गई थी उनको धरातल पर लाने की बात कहेंगे।

अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाएं

1. अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय की पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाएगा।
2. शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाएगा।
3. शिक्षक भर्ती में हर साल 04 अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाएगा।
4. अतिथि शिक्षक भर्ती में अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पूरे 1 साल का अनुबंध किया जाएगा।

अतिथि शिक्षक संघ की माँग

1. स्कोर कार्ड में अनुभव के हर साल 10 अंक और अधिकतम 15 सालों के 150 अंक जोड़े जाएं।
2. सीधी भर्ती/उच्चादि प्रभार / स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए।
3.उच्च पद प्रभार/स्थानांतरण/सीधी भर्ती हेतु पोर्टल पर रिजर्व रखे गए दर्दों को तत्काल पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित किया जाए।
4. पोर्टल पर प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद खोले जाएं।
5. संस्कृत SSS-1 स्कोर कार्ड वाले अतिथि शिक्षकों को संस्कृत SSS-2 में नियुक्ति का ऑप्शन पोर्टल पर तत्काल खोला जाए।
6. अंग्रेजी SSS-1 स्कोर कार्ड वाले अतिथि शिक्षकों को अंग्रेजी SSS-2 में नियुक्ति का ऑफशन पोर्टल पर तत्काल खोला जाए।
7. सत्र 2023-24 में 30% से कम परीक्षा रिणाम देने वाले अतिथि शिक्षकों को सत्र 2024-25 में नियुक्ति हेतु एक मौका दिया जाए।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

Shivraj Singh Chauhan Ratlam अतिथि शिक्षक MLA Chetan Kashyap guest teachers Guest Teachers Association