मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां स्नैक्स का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद में फिल्मी स्टाइल में कथित तौर पर एक युवक का कान काटने का मामला सामने आया है। यह घटना शहर के एक थिएटर की बताई जा रही है, जहां उस समय पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही थी। आपको बता दें कि फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलेन के कान को मुंह से उखाड़कर फेंकने का जबरदस्त सीन है।
फिल्म के फाइट सीन से प्रभावित हुआ आरोपी
पुष्पा-2 फिल्म देखने पहुंचे गुड़ा गुड़ी नाके के शब्बीर खान का विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू, चंदन और एमए खान से हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने शब्बीर के साथ मारपीट की और उनमें से एक ने फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में उसका कान काट लिया। संभावना जताई जा रही है कि फिल्म के फाइट सीन से प्रभावित होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।
'कान काटकर चबाया गया'
पीड़ित शब्बीर का कहना है कि आरोपी ने कान को काटकर चबाया। इस घटना से शब्बीर को गंभीर चोट आई और उसके कान पर आठ टांके लगाए गए।
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद शब्बीर ने इंदरगंज थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने फिल्म के हिंसात्मक प्रभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
धमाल मचा रही 'पुष्पा 2', 1000 करोड़ का आंकड़ा पार
वहीं दूसरी ओर, 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 294 करोड़ रुपए की कमाई की, जो एक जबरदस्त सफलता है। इसने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का पहले दिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा है और 'RRR' के 156 करोड़ रुपए के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ा है। ‘पुष्पा 2’ अब तक की सबसे बड़ी डोमेस्टिक ओपनर फिल्म बन गई है। खबरों की मानें तो 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार लिया है।
FAQ
1. यह घटना कहां और कब हुई?
यह घटना ग्वालियर के कैलाश टॉकीज में रविवार को हुई।
2. घटना किस कारण हुई?
स्नैक्स के बिल को लेकर विवाद के दौरान यह घटना हुई।
3. आरोपियों ने किस फिल्म से प्रेरित होकर यह काम किया?
आरोपियों ने फिल्म पुष्पा-2 के एक सीन से प्रेरित होकर यह कृत्य किया।
4. पीड़ित को कितनी चोटें आईं?
पीड़ित के कान पर गंभीर चोट आई और आठ टांके लगाए गए।