INDORE. बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर 300 से ज्यादा कारों का कारवां निकालकर भौकाल मचाने वाले बीजेपी नेता बलजीत सिंह चौहान पर कभी भी केस दर्ज हो सकता है। साथ ही वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई होगी। इस संबंध में एआईसीटीएसएल से रिपोर्ट बनकर पुलिस को भेज दी गई है।
/sootr/media/media_files/2024/11/26/TFdaqca1YKhfM13qjlK2.jpg)
यह लिखा गया है रिपोर्ट में
पुख्ता जानकारी के अनुसार इस मामले में एआईसीटीएसएल द्वारा कॉरिडोर के अंदर से रैली निकालने को लेकर रिपोर्ट डीसीपी ट्रैफिक व पुलिस अधिकारियों को भेजी है। इसमें कहा गया है कि यह वाहन रविवार को नियमविरूद्ध कॉरिडोर के अंदर से गुजरे हैं। इन पर चालानी कार्रवाई की जाए और कॉरिडोर के अंदर निकलने के लिए आयोजक पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए।
आईएएस के बाद गेंद अब आईपीएस के पास
इस रिपोर्ट के बाद अब ट्रैफिक पुलिस और विजयनगर थाना पुलिस के पाले में गेंद आ गई है। इसमें जिन भी वाहनों के नंबर प्लेट दिख रहे हैं, इन सभी पर चालानी कार्रवाई बनती है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक बीजेपी के अजा मोर्चे के बलजीत सिंह चौहान थे जो बीजेपी के प्रदेश मंत्री भी है, उन पर भी कानूनी कार्रवाई के रास्ते खुल गए हैं। अब देखना है कि पुलिस इसमें किस तरह की कार्रवाई करती है। आईएएस अधिकारियों ने अपना काम कर दिया है और अब नजरें आईपीएस अधिकारियों पर है जिन्हें कानूनी एक्शन लेना है।
हाईकोर्ट के आदेश का सीधा उल्लंघन है
बीआरटीएस के अंदर से आईबस के सिवा अन्य वाहनों को भी जाने की मंजूरी दी जाए इसे लेकर हाईकोर्ट में भी केस चल चुका है और वहां से ही फैसला हुआ था कि आई बस के साथ केवल एंबुलेंस की ही जाने की मंजूरी दी जाएगी। यानी यह सीधा हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।
इस तरह निकली यात्रा
बीजेपी की यह यात्रा विजयनगर से राजीव गांधी चौराहे तक निकली। अन्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर से ही वाहन रैली की सभी वाहन निकाले गए। वहीं यहां अंदर चलने वाली आई बसें कॉरिडोर के बाहर निकली। इस दौरान यात्रियों को खासी समस्या हुई।
इनकी अगुवाई में निकली यात्रा
यह यात्रा बीजेपी के अजा मोर्चा के बलजीत सिहं चौहान द्वारा निकाली गई। इसके लिए पहले विजयनगर चौराहे पर वाहन एकत्र हुए। इन पर तिरंगे झंडे लगे हुए थे। फिर यात्रा शुरू हुई और वाहन कॉरिडोर से निकलने लगे।
11.45 किमी तक कोई रोक-टोक नहीं
यह पूरा कॉरिडोर 11.45 किमी का है। इस दौरान विजयनगर थाना हो पलासिया कई थाने रास्ते में आते हैं। साथ ही कॉरिडोर को संभालने के ट्रैफिक जवान भी रहते हैं लेकिन मजाल है कि किसी ने भी यात्रा को रोक दिया हो। यात्रा राजीव गांधी चौक पर कॉरिडोर के अंतिम स्टेशन को पार कर मही तक वेटनरी कॉलेज में पहुंचकर खत्म हुई।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें