MP NEWS : नल जल योजना के पूर्व कर्मचारी निकले पाइप चोरी के मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों पर इनाम घोषित

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में नल जल योजना के लाखों के पाइप चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार 4 आरोपियों की तलाश जारी है, पुलिस ने चारों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Case of pipe theft of Ratlam Tap Water Scheme exposed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन. RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम में जल जीवन योजना के लाखों के पाइप चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस राजस्थान से चोरी के पाइप बरामद करते हुए इसमें इस्तेमाल ट्रक जब्त किया है। मामले में आरोपियों के फरार 4 साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

30 लाख के DI पाइप की चोरी का खुलासा

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने चोरी मामले में खुलासा करते बताया आलोट थाना क्षेत्र में नल जल योजना का काम देख रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने थाने में नल जल योजना के पाइप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में मैनेजर ने बताया था कि लक्ष्मीपुरा पेट्रोल पंप के सामने और निपानिया राजगुरु रोड से 231 डीआई पाइप की चोरी हुई है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज हुए जांच शुरू की।

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक

मामले में एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच के आधार पर वाहन चालक अकील पूछताछ की तो सामने आया कि बजरंग नाम का व्यक्ति ट्रक लेकर गया था। जीवन सिंह सोंधिया ने हाइड्रा के माध्यम से पाइप भरे थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता चला कि जिस ट्रक से पाइप ले गए थे  उसका ड्राइवर आयुवान सिंह उर्फ कुलदीप सिंह निवासी डीडवाना राजस्थान है। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए चोरी में इस्तेमाल ट्रक को जब्त किया। 

पुलिस ने राजस्थान से जब्त किए चोरी के पाइप

ट्रक ड्राइवर से सख्त पूछताछ के बाद आलोट पुलिस ने राजस्थान के कोटा के पास मंडाना और दोसा जिले के महवा पर दबिश देते हुए 41 बड़े और 135 छोटे पाइप बरामद किए। पुलिस ने मामले में आरोपी जीवनसिंह, चालक बजरंग और कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है।

योजना के पूर्व कर्मचारी निकले चोरी के मास्टरमाइंड

एसपी ने आगे बताया कि कि चोरी मामले का मास्टरमाइंड हरिराम पिता पूरणमल और उसका भाई विकास है। ये दोनों छोटी सीकर राजस्थान के रहने वाले हैं। दोनों भाई पहले नल जल योजना के लिए काम करते थे। दोनों ने योजना के पाइप चोरी की योजना बनाते हुए जीवन सिंह, कुलदीप और बजरंग से संपर्क इन्हें चोरी में शामिल किया था।

ये खबर भी पढ़ें... दहेज के लिए महिला से हैवानियत , मारपीट के बाद गर्म चिमटे से दागा , सास-ससुर और पति पर केस

फरार 4 आरोपियों पर इनाम घोषित

इसके बाद इन लोगों ने पाइप की चोरी को अंजाम दिया। चोरी किए गए पाइपों को इन लोगों ने राजस्थान में ठेकेदार मुकेश पिता नेमाराम और सुरेश पिता त्रिलोचन के यार्ड में रखा था। मामले में पुलिस ने दोनों भाई और राजस्थान के ठेकेदार मुकेश और सुरेश को आरोपी बनाया है। रतलाम पुलिस ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषणा की है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

रतलाम क्राइम न्यूज रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा रतलाम पुलिस का एक्शन रतलाम में लाखों के पाइप चोरी का खुलासा नल जल योजना के पाइप चोरी