जातिगत जनगणना पर बोले मप्र के मंत्री प्रह्लाद पटेल- जाति और परिवार आधारित पार्टी चलाने वाले गिरेबां में झांकें
एक कार्यक्रम को लेकर इंदौर आए कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि “जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वह जाति आधारित बातें करके अपने अस्तित्व को बनाए रखती हैं।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातर जातिगत गणना की बात कर रहे हैं। जाति के मुद्दे पर ही संसद में जमकर बहस भी हुई। अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की टिप्पणी आई है।
यह बोले पटेल
बुधवार को एक कार्यक्रम को लेकर इंदौर आए पटेल ने कहा कि- “जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वह जाति आधारित बातें करके अपने अस्तित्व को बनाए रखती हैं। जातिगत जनगणना की बात भी उन्होंने ही की है। जब संविधान इसकी इजाजत नहीं देता, तो देखने के लिए कुछ और करने के लिए कुछ और है। वे लोग जो जातिगत जनगणना की बात करते हैं और जाति आधारित और परिवार आधारित पार्टी चलाते हैं, ऐसे लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।”
अधिकारियों पर भड़के पटेल बोले ज्ञान मत बताओ
वहीं शहर मे हुई क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। मंत्री पटेल बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा सही तरीके से डॉक्यूमेंट न देने पर भड़क गए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा- क्या मजाक लगा रखा है बैठक में, तमाशा बना रखा है। हम भी भारत सरकार से आए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। यह पहली बार था जब मंत्री प्रहलाद पटेल इस रीजनल बैठक में शामिल हुए थे।
पटेल ने श्रृंद्धाजलि दी, पेड़ लगाया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल इंदौर के ओमनी स्कूल पहुंचे। ओमनी ग्रुप के चेयर पर्सन सुमित सूरी और हेमंत सूरी तथा कार्यकारी निदेशक जयराज सूरी ने स्कूल परिसर में मंत्री पटेल का स्वागत किया। मंत्री पटेल ने ओमनी स्कूल के श्रीनाथ जी मंदिर में स्थित ओमनी ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश सूरी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष की याद में एक पेड़ भी लगाया।