JABALPUR. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जबलपुर की ग्रे आयरन फैक्टरी में कार्यरत यंत्र इंडिया लिमिटेड के वर्क्स मैनेजर (works manager) गौरव कुशवाह के खिलाफ रिश्वत (Bribe) मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। गौरव कुशवाह पर आरोप है कि उन्होंने एक प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर से उसके किए गए काम के कंप्लीशन सर्टिफिकेट (WCC) पर साइन करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ऐसे उजागर हुआ मामला
यह मामला तब सामने आया जब एक प्राइवेट सर्विस एजेंसी के मालिक ने गौरव कुशवाह के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में कहा गया था कि यंत्र इंडिया लिमिटेड के नागपुर मुख्यालय ने उन्हें ग्रे आयरन फाउंड्री, जबलपुर में 12 फायरमैन और 6 फायर इंजन ड्राइवर की सेवाएं प्रदान करने का ठेका दिया था। जिसके एवज में शिकायतकर्ता ने अप्रैल, मई और जून 2023 के महीनों के लिए 16 लाख रुपए के बिल जमा किए थे। लेकिन उन्हें जून 2023 के लिए वर्क कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुशवाह जानबूझकर इस प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था और रिश्वत की मांग रहा था।
वीडियो कॉल के जरिए रिश्वत मांगने की बात की रिकॉर्डिंग
वर्क्स मैनेजर गौरव कुशवाहा ने शिकायतकर्ता के बेटे से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता के बेटे ने की थी। शिकायत मिलने के बाद यंत्र इंडिया लिमिटेड नागपुर के इंटेलिजेंस अधिकारी के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले में कार्रवाई की।
तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
मामले में सीबीआई ने आरोपी गौरव कुशवाहा के जबलपुर स्थित आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो इस मामले में और गहराई से जांच के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इस मामले में सीबीआई के द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब इस मामले की जांच हो रही है जिसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक