CCF शुभरंजन सेन साहब बहादुर का आदेश- जंगल में नजर न आएं घुमक्कड़ जातियां

मध्य प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिकारियों की सक्रियता पर गंभीर चिंता जताते हुए एक पत्र जारी किया है। इसमें राज्य में शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार को लेकर सतर्क रहने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
mp pccf letter
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ख़ल्क ख़ुदा का, मुलुक बाश्शा का
हुकुम शहर कोतवाल का...
हर खासो-आम को आगह किया जाता है
कि खबरदार रहें
और अपने-अपने किवाड़ों को अन्दर से
कुंडी चढ़ाकर बन्द कर लें
गिरा लें खिड़कियों के परदे
और बच्चों को बाहर सड़क पर न भेजें
क्योंकि, सूबे के CCF साहिब ने फरमान जारी किया है


जी हां! धर्मवीर भारती की ऐतिहासिक पंक्तियां मध्यप्रदेश सीसीएफ यानी प्रमुख वन संरक्षक शुभरंजन सेन पर सटीक बैठती हैं। आखिर उन्होंने काम ही अंग्रेजों के जमाने वाले साहब बहादुर जैसा किया है। हजारों साल से जंगल के भरोसे जिंदा रहने वाली जातियों को जंगल में ही एंट्री बंद करवा दी है। अगर भूले से कोई मिल गया तो समझो, हवालात तक जाना तय है। आखिर क्या है मामला, पहले इसे समझते हैं…

चिंता सही, तरीका गलत

मध्य प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिकारियों

MP News एमपी न्यूज मध्य प्रदेश forest एमपी न्यूज हिंदी mp news hindi CCF सीसीएफ पीसीसीएफ IFS Subhranjan Sen