सेंट्रल GST अधीक्षक राजन को CBI ने 15 हजार की रिश्वत में किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता सीताराम चौधरी राउ निवासी ने इस मामले में सीबीआई भोपाल को 27 नवंबर को लिखित शिकायत दी थी। आरोप लगाया गया था कि जीएसटी की रूकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट रिलीज जारी करने के लिए बदले में राजन द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-28T202325.120
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. सेंट्रल जीएसटी (CGST) इंदौर के अधीक्षक केपी राजन को सीबीआई भोपाल ने 15 हजार की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर औपचारिक सूचना दी है। बताया है कि 28 नवंबर को उन पर इस मामले में केस किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

इस मामले में मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता सीताराम चौधरी राउ निवासी ने इस मामले में सीबीआई भोपाल को 27 नवंबर को लिखित शिकायत दी थी। आरोप लगाया गया था कि जीएसटी की रूकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट रिलीज जारी करने के लिए बदले में राजन द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। उनकी पत्नी भारती चौधरी के नाम पर प्लास्टिक व मशीनरी फर्म है। इसके लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। 

FIR 000

जांच में आया राजन आदतन रिश्वत मांगने वाला

इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई से पहले शिकायत को लेकर सबूत जुटाए। इसमें आया कि राजन का पुराना रिकार्ड सही नहीं हैं और वह रिश्वत मांगने का आदी है। सबूत जुटाने के बाद सीबीआई ने राजन को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने उनके घर और दफ्तर भी सर्च किया है। आगे की जांच जारी है। 

WhatsApp Image 2024-11-28 at 19.48.01(1)

 

एलएलबी किए हुए हैं लगातार परेशान करते हैं

जानकारों ने भी बताया कि वह एलएलबी किए हुए हैं और कानून की आड़ लेकर बेवजह लोगों को परेशान करते हैं। छोटी सी बातों में लोगों पर लंबी डिमांड निकालकर उलझाने में लगे रहते हैं। इसके चलते विभाग में करदाता उनसे काफी परेशान थे। अब उन पर कार्रवाई हुई है।

Central GST

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज GST CGST सीबीआई CGST के अधीक्षक केपी राजन एमपी हिंदी न्यूज