Chardham Yatra में MP के 3 श्रद्धालुओं की मौत , राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यमुनोत्री धाम की कठिन पैदल यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ रही है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chardham Yatra Helpline Number mp mohan yadav द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने श्रद्धालुओं के निधन पर दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। एमपी के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

जाम में फंसने से मौत

केदारनाथ के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की जाम में फंसने से मौत हो गई। इस पर सीएम मोहन यादव ने शोक जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही है।

सीएम यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( X ) पर पोस्ट कर लिखा है कि चार धाम यात्रा पर गए  प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हुए असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ रही तबीयत

शुक्रवार को एमपी के नीमच की रहने वाली संपत्तिबाई ( 62 ) यमुनोत्री के आधार शिविर जानकीचट्टी के निकट बेहोश हो गई थीं। उनके साथ मौजूद अन्य तीर्थयात्रियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं एक अन्य घटना में, सागर जिले के रामगोपाल (71) की हृदयाघात से मौत हो गई थी।

यमुनोत्री धाम की कठिन पैदल यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है। पुलिस ने बताया कि कठिन पहाड़ी यात्रा को देखते हुए लोगों को रूक-रूक कर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।

भोपाल के एक यात्री के अनुसार जाम की वजह से अब गंगोत्री की भीड़ केदारनाथ-बद्रीनाथ की तरफ डायवर्ट हो गई है, लेकिन यहां भी दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं। गंगोत्री के रास्ते के अलावा तोंगनाथ के रास्ते पर भी 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम है। ( चारधाम यात्रा हेल्प लाइन नंबर Chardham Yatra Helpline Number )

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव चारधाम यात्रा चारधाम यात्रा हेल्प लाइन नंबर Chardham Yatra Helpline Number