आशिक के साथ पकड़ी गई बहू, दोनों ने मिलकर सास के साथ किया ऐसा काम

मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में पति के जाते ही पत्नी ने कुछ ऐसा किया जिस पर परिवार अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा है। पति के जाते ही पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलाया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
ि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के छतरपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खबर समाने आई है। यहां पति के जाते ही पत्नी ने कुछ ऐसा किया जिस पर परिवार अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा है। पति के जाते ही पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलाया। प्रेमी उसका पड़ोसी था। दोनों ने बेडरूम का दरवाजा बंद कर लिया और अंदर मौज-मस्ती करने लगे। लेकिन तभी महिला की सास वहां आ गई। महिला की सास ने दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख लिया।

पति के डर से सास को मारा

महिला को डर था कि कहीं उसकी सास उसके पति को इस बारे में न बता दे। इसलिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मार डाला। फिर शव को जंगल में ले जाकर फेंक दिया। लेकिन जब कुछ लोगों ने शव को वहां पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों का पता लगा लिया। जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया तो वह पहले तो उन्हें गुमराह करती रही। लेकिन आखिर में वह टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सख्ती के बाद मुंह खोला

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को फिर से कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामला जुझार नगर थाना क्षेत्र के कुरेरी गांव का है। यहां रहने वाली 24 वर्षीय लक्ष्मी सिंह ने अपने प्रेमी सचिन के साथ मिलकर अपनी सास सुनील सिंह (45 वर्ष) की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने महिला के शव को ठिकाने लगा दिया। हालांकि कुछ ही घंटों में वहां से गुजर रहे लोगों ने महिला का शव वहां पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। शुरुआती पूछताछ में लक्ष्मी हत्या की बात कबूल नहीं कर रही थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और उससे लगातार पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि पड़ोस में रहने वाले सचिन से उसका प्रेम प्रसंग था।

सिर पर किए ईंट से कई वार

आरोपी महिला का कहना है कि मैं पिछले कई सालों से अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। हम दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते थे। जब मेरे पति काम पर बाहर गए थे, तो मैंने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाया। लेकिन मेरी सास ने हम दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख लिया। मुझे डर लगने लगा कि कहीं वो ये सब अपने बेटे यानी मेरे पति को न बता दे। इसलिए मैंने अपने प्रेमी सचिन के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। हमने उसके सिर पर ईंट से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर हमने शव को जंगल में फेंक दिया।

 मां की जिम्मेदारी पर पत्नि को छोड़ा

सुनील के बेटे अंकुर सिंह का कहना है कि उसको यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी मां की हत्या कर दी। अंकुर सदमे में है। उसने कहा- मैं कुछ मिनट के लिए घर से बाहर गया था। मैं अपनी मां की जिम्मेदारी अपनी पत्नी पर छोड़कर गया था। उसने मेरी मां की हत्या कर दी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश छतरपुर न्यूज क्राइम न्यूज Chhatarpur News एमपी हिंदी न्यूज