छतरपुर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, 20 से ज्यादा लोग झुलसे

छतरपुर के बस स्टैंड पर एक पेटिज ठेले पर अचानक गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
chhatarpur gas cylinder blast
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के छतरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हुआ है। ब्लास्ट में 20 से ज्यादा लोगों के झुलसने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यह हादसा छतरपुर के बिजावर बस स्टैंड के पास हुआ। सिलेंडर ब्लास्ट की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। सभी को छतरपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक पेटीज ठेले पर हुआ।

सिलेंडर से लीक हो रही थी गैस

छतरपुर में रविवार का बाजार होने के कारण बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी। साहू नाम का व्यक्ति बस स्टैंड पर पेटीज बेच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठेले पर रखा गैस सिलेंडर लीक होने लगा।

यह गैस चारों तरफ फैल गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। आशंका है कि घायलों में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भी हो सकते हैं। क्योंकि बच्चों को पेटीज काफी पसंद होती है और घटना के समय वहां बड़ी संख्या में बच्चे रहे होंगे।

पहले भी हो चुके हैं ब्लास्ट

इससे पहले जून में मध्य प्रदेश के धार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 1 थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्र छाया कॉलोनी में एक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इसके बाद एक के बाद एक घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग लगने के बाद 6 गैस सिलेंडर में धमाके हुए। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

अक्टूबर में छतरपुर के हरपालपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ था। फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। बताया गया था कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी।

thesootr links

'द सूत्र' की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chhattisgarh News मध्य प्रदेश छतरपुर एमपी हिंदी न्यूज cylinder blast