New Update
/sootr/media/media_files/kh15y27CToag51PdmP6K.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने बीती रात में छतरपुर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी पीडी चौधरी के घर छापा मारा। सीबीआई की टीम शनिवार रात 8 बजे पीडी चौधरी के पन्ना रोड स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी के मकान पर पहुंची।
ये भी पढ़ें...
बिलासपुर सांसद तोखन साहू को आया पीएम हाउस से फोन, लेंगे मंत्री पद की शपथ!
अफसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई रविवार दोपहर एक बजे के बाद भी जारी है। फिलहाल इस कार्रवाई से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्रवाई जैसे ही खत्म होती है, पूरी जानकारी दी जाएगी। CBI का छापा | CHHATARPUR LOCAL NEWS | CBI OFFICER RAID