/sootr/media/media_files/Lg4iGbjHTew2FfFledOp.jpg)
मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। यहां मंगलवार सुबह यानी आज करीब 5 बजे झांसी खजुराहो हाईवे एनएच 39 पर बागेश्वर धाम की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑटो पीछे से ट्रक में जाकर भिड़ गई। इस टक्कर से 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह हादसा छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जाते समय हुआ।
/sootr/media/post_attachments/0f75d16411a26c33bc4f1084caaf2a720e9c0aa9ffb74a250d2682ee15b48baa.webp)
ऑटो में सवार थे 12 लोग
घटना की सूचना मिलने पर छतरपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑटो में 12 लोग सवार थे। पिछले महीने में बागेश्वरधाम जाते और आते समय कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। ऑटो संचालक ओवरलोड सवारी बैठाने की लापरवाही करते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us