BHOPAL. मध्य प्रदेश में रीवा और सागर के बाद अब छिंदवाड़ा से दीवार से ढहने से बच्चों की मौत की घटना सामने आई है। छिंदवाड़ा में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की दबकर मौत हो गई। सांसद विवेक बंटी साहू ने बच्चियों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी है। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
कच्चे घर के पास खेल रही थीं मासूम बच्चियां
पूरी घटना छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना क्षेत्र के पिपरधार गांव की है। यहां 3 और 4 साल की दो बच्चियां पुराने कच्चे मकान के पास खेल रही थीं, इस दौरान अचानक उन पर मकान की दीवार भराभरा कर गिर गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाकर बच्चियों को निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थीं। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों बच्चियों के शव का परिवार को सौंप दिए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
छिंदवाड़ा सांसद साहू ने जताया दुख
मासूम बच्चियों की मौत के बाद दोनों के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की खबर लगते ही छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने बच्चियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैय्या कराने का भरोसा दिया है। साथ ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।
बता दें कि तामिया के आदिवासी क्षेत्र में ज्यादातर भारिया परिवार रहते हैं। यहां ज्यादातर परिवार गरीब हैं, वे मिट्टी से घरों में रहते हैं। बारिश के दिनों में घरों की दीवारें गीली हो जाती हैं, जिसके चलते यहां हादसे होते रहते हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें