छिंदवाड़ा में कच्चे मकान की दीवार ढहने से 2 बच्चियों की मौत, घर के पास खेल रही थीं मासूम

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा के तामिया में कच्चे मकान की दीवार ढहने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों बच्चियां कच्चे के पास खेल रही थीं, इस दौरान दीवार ढह गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhindwara 2 girls died
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में रीवा और सागर के बाद अब छिंदवाड़ा से दीवार से ढहने से बच्चों की मौत की घटना सामने आई है। छिंदवाड़ा में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की दबकर मौत हो गई। सांसद विवेक बंटी साहू ने बच्चियों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी है। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। 

कच्चे घर के पास खेल रही थीं मासूम बच्चियां

पूरी घटना छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना क्षेत्र के पिपरधार गांव की है। यहां 3 और 4 साल की दो बच्चियां पुराने कच्चे मकान के पास खेल रही थीं, इस दौरान अचानक उन पर मकान की दीवार भराभरा कर गिर गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाकर बच्चियों को निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थीं। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों बच्चियों के शव का परिवार को सौंप दिए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।

छिंदवाड़ा सांसद साहू ने जताया दुख

मासूम बच्चियों की मौत के बाद दोनों के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की खबर लगते ही छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने बच्चियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैय्या कराने का भरोसा दिया है। साथ ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।

बता दें कि तामिया के आदिवासी क्षेत्र में ज्यादातर भारिया परिवार रहते हैं। यहां ज्यादातर परिवार गरीब हैं, वे मिट्टी से घरों में रहते हैं। बारिश के दिनों में घरों की दीवारें गीली हो जाती हैं, जिसके चलते यहां हादसे होते रहते हैं।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

death of innocent girls Chhindwara MP Vivek Bunty Sahu Chhindwara News chhindwara wall accident मासूम बच्चियों की मौत छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू दीवार में दबकर 2 बच्चियों की मौत तामिया दीवार हादसा छिंदवाड़ा दीवार हादसा tamiya wall collapsed छिंदवाड़ा न्यूज