छिंदवाड़ा में कुआं धंसा, 6 मजदूर दबे, SDERF की टीम कर रही रेस्क्यू

छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं अचानक ढह गया। मलबे में 6 लोग दब गए। 3 मजदूरों को समय रहते बचा लिया गया। इस हादसे में मां-बेटे समेत तीन मजदूर दब गए।

author-image
Ravi Singh
New Update
जेसीबी मशीन की मदद से हटा रहे मलबा

जेसीबी मशीन की मदद से हटा रहे मलबा Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में मंगलवार 14 जनवरी शाम को एक निर्माणाधीन कुआं अचानक ढह गया। मलबे में 6 लोग दब गए। 3 मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में मां-बेटे समेत तीन मजदूर दब गए। मौके पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी अजय पांडे और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

पुराना कुआं खोद रहे थे मजदुर

यह घटना मंगलवार दोपहर खुनाझिर खुर्द में हुई, जहां ऐश्रव वस्त्राणे के खेत में एक पुराना कुआं खोदने का काम चल रहा था। इसी काम के दौरान कुआं ढह गया और मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे के वक्त 6 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 3 मजदूर तो समय रहते बाहर आ गए, लेकिन बाकी 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

तीन दिनों से चल रहा था काम

एसडीएम सुधीर जैन का कहना है कि पिछले तीन दिनों से यहां 5 से 6 मजदूर काम कर रहे थे। मलबे में दबे मजदूरों में सुल्तानपुर, रायसेन के वासिद (18), बुदनी की शहजादी खान (50) और उसका बेटा रशीद (18) शामिल हैं। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूरों के आधे शव मलबे से बाहर दिखने लगे हैं और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। महिला शहजादी खान मदद के लिए चिल्ला रही है "मुझे बचाओ, मुझे बचाओ"।

बचाव कार्य जारी

मौके पर एसडीईआरएफ की टीम और जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पूरी टीम को बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा न्यूज एमपी हिंदी न्यूज chhindwara news Air Accident News