छिंदवाड़ा में परिवार के 8 लोगों की हत्या कर घर के मुखिया ने फांसी लगा ली। भाई के एक बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और पुलिस को जानकारी दी। सभी लोग आसपास के घरों में ही रहते थे। घटना थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे आरोपी ने कुल्हाड़ी से परिवार के सदस्यों को काट दिया। इस समय सभी गहरी नींद में थे। पुलिस मौके पर है। एसपी भी मौके लिए रवाना हुए हैं।
पुलिस को तड़के तीन बजे मिली सूचना
SP मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दिनेश मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है। पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में शव पड़े हुए थे, थोड़ी दूर पर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका हुआ था।
बोदल कछार गांव की घटना
घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला। एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से डिस्टर्ब था।
घर में हत्याएं कर आरोपी पहुंचा था ताऊ के घर
एसपी के मुताबिक बोदल कछार आदिवासी बाहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। बसाहट कम है। परिवार के सभी लोगों को मारने के बाद वह ताऊ के घर पहुंचा। ताऊ का घर उसके घर से 50 मीटर दूर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी। इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। एसपी के मुताबिक, पुलिस ने जंगल में सर्च की। गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।
पूर्व पीसीसी चीफ ने एक्स पर लिखा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने एक्स पर लिखा है कि मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 29, 2024
मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई…
मध्य प्रदेश जंगल राज : जीतू पटवारी
कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश जंगल राज की पराकाष्ठा को पार कर चुका। गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है। महंगाई ने ग्रामीण इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
• #छिंदवाड़ा बोदल कछार गांव में युवक ने परिवार के ही 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली! आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और भतीजियों को मार डाला!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 29, 2024
• जंगलराज की सभी पराकाष्ठा को पार कर चुका #मध्यप्रदेश कानून व्यवस्था के सबसे…