छिंदवाड़ा : नकुलनाथ को सता रहा इस बात का डर , कलेक्टर के लिए कह दी ये बड़ी बात

देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। वहीं आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है। इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने पत्र लिखकर दिल्ली चुनाव आयोग से कलेक्टर की शिकायत की है।  

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
thessotr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नकुलनाथ ( nakulnath ) ने पत्र के माध्यम से छिंदवाड़ा कलेक्टर ( Chhindwara Collector ) शैलेंद्र सिंह पर चुनावों में बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। नकुलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कलेक्टर ने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। साथ ही अपील की है कि 4 जून को होने वाली मतगणना पर चुनाव आयोग खास ध्यान रखे। बता दें कि एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान सम्पन्न हो चुके है।

नकुलनाथ ने की चुनाव आयोग से अपील

बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जिले की सभी विधानसभाओं पर जीत हासिल की थी। तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा की छिंदवाड़ा में ही एक मात्र सीट है। 2019 के चुनाव में नकुलनाथ ने यहां से जीत हासिल की थी। वहीं इस बार बीजेपी की नजर छिंदवाड़ा पर शुरू से बनी हुई है। जिसे देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट बताया है। नकुलनाथ ने दिल्ली चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की है। नकुलनाथ ने आशंका जाहिर की है कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी भी हो सकती है। इसलिए चुनाव आयोग खास ध्यान रखने की अपील की है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कमलनाथ नकुलनाथ बीजेपी कांग्रेस Chhindwara Collector Nakulnath