/sootr/media/media_files/XT3b89PTBYZbsTENME88.jpg)
नकुलनाथ ( nakulnath ) ने पत्र के माध्यम से छिंदवाड़ा कलेक्टर ( Chhindwara Collector ) शैलेंद्र सिंह पर चुनावों में बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। नकुलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कलेक्टर ने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। साथ ही अपील की है कि 4 जून को होने वाली मतगणना पर चुनाव आयोग खास ध्यान रखे। बता दें कि एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान सम्पन्न हो चुके है।
नकुलनाथ ने की चुनाव आयोग से अपील
बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जिले की सभी विधानसभाओं पर जीत हासिल की थी। तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा की छिंदवाड़ा में ही एक मात्र सीट है। 2019 के चुनाव में नकुलनाथ ने यहां से जीत हासिल की थी। वहीं इस बार बीजेपी की नजर छिंदवाड़ा पर शुरू से बनी हुई है। जिसे देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट बताया है। नकुलनाथ ने दिल्ली चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की है। नकुलनाथ ने आशंका जाहिर की है कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी भी हो सकती है। इसलिए चुनाव आयोग खास ध्यान रखने की अपील की है।