BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। विभागों में बैठे अधिकारी-कर्मचारी काम करने के एवज में रिश्वत की मांग करते हैं। ताजा छिंदवाड़ा जिले के परासिया तहसील से सामने आया है। यहां बुधवार को लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। पटवारी ने पावती बनाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
पावती बनाने के लिए मांगी रिश्वत
जानकारी के अनुसार न्यूटन चीखली के रहने वाले गुलफाम अंसारी ने अपनी बहन के नाम से चिकली कला में 9 हजार फीट जमीन खरीदी थी। जिसकी पावती बनवाना था, इसके एवज में पटवारी कमल गढ़ेवाल ने 10 हजार की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए परासिया तहसील परिसर में पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया।
पटवारी ने मांगी थी दस हजार की घूस
पीड़ित गुलफाम अंसारी की मानें तो पटवारी कमल गढ़ेवाल ने दस हजार की घूस मांगी, लेकिन पूरे पैसे नहीं होने के कारण सात हजार रुपए पहले देना तय हुआ था, जबकि तीन हजार बाद में देने की बात हुई थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने बैंक के सामने आरोपी पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए धर दबोचा। फिलहाल, लोकायुक्त ने आरोपी के कब्जे से कैश जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं पांच अन्य सदस्य थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, पटवारी कमल गढ़ेवाल गिरफ्तार, परासिया न्यूज, छिंदवाड़ा न्यूज, Bribery Patwari arrested, Patwari Kamal Gadhewal arrested, Parasia News, Chhindwara News