/sootr/media/media_files/2024/11/22/ZFmAOAnhfKe6p8Q2KUFP.jpg)
INDORE. इंदौर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में हो रहे एक विवाह समारोह में जमकर हंगामा हो गया। दूल्हे की प्रेमिका ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दूल्हा-दुल्हन की पिटाई तक कर डाली। इसके बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।
इस तरह हुई घटना
मल्हारगंज थाने में पहुंचकर दुल्हन ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नितेश यादव से हो रही थी। इसी दौरान रुक्मणी वहां पहुंची और खुद को नीतेश की पारिवारिक दोस्त बताया। इसके बाद हंगामा कर दिया और पिटाई शुरू कर दी।
क्यों की पिटाई
इस घटना के बाद जब समारोह में लोगों ने इसका कारण पूछा तो रुक्मणी ने बताया कि उसकी शादी नीतेश से हो चुकी है और अब वह धोखा देकर दूसरी शादी कर रहा है। उधर दुल्हन का कहना है कि रुक्मणि का दावा झूठा है, नीतेश की नहीं बल्कि रुक्मणी पहले से शादीशुदा है। आयोजन के दौरान लोगों ने सभी पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमने पर मामला पुलिस के पास पहुंच गया।
दुल्हन का शादी से इनकार
वहीं शिकायत करने वाली दुल्हन ने कहा कि- दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने आकर मेरे साथ मारपीट की, वह बोल रही थी यह झूठ बोलकर शादी कर रहा है, मेरी और इसकी बेटी है। हंगामा करने वाली महिला के साथ दूल्हे के पारिवारिक संबंध है। वह इतना बोल रही है तो निश्चित ही प्रेमिका होगी। मैंने शिकायत हंगामा करने वाली महिला रूकमणि और दूल्हे दोनों के खिलाफ शिकायत की है। अब उनसे शादी नहीं करूंगी, जब इतना था तो सच्चाई बताना थी। वहीं दुल्हे ने कहा कि महिला झूठ बोल रही है, मेरी तो महिला से कब से बातचीत बंद कर दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक